सिरसा। (सतीश बंसल) के. डी. पब्लिक स्कूल में (International) बैसाखी का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर एक नाटिका का मंचन किया गया।
ये भी पड़े – बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरूरी: डा. रंजना ग्रोवर
स्कूल प्रशासन द्वारा हैंड टू हैंड फाइट ( मार्शल आर्ट्स) के अंतर्राष्ट्रीय ( पारुल, गौरव) एवं राष्ट्रीय पदक विजेता ( पारुल, अंशिका, यश, जसकीरत, हरप्रीत, दीप, नवनीत, गौरव) खिलाड़ियों, (International) कोच अनीता सैनी और स्वर्ण सिंह का सम्मान किया गया। प्रबंधक सुधीर संधा और शुभम नढ़ा ने स्कूल की छात्रा पारुल, जिसने मॉस्को में कांस्य पदक जीत स्कूल का मान बढ़ाया, की 50% फ़ीस माफ़ी (स्कालरशिप) की घोषणा की। इस मौक़े पर ऋतु जैन ने सभी अभिभावकों और खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?