GGSSS – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मि_ी सुरेरां के प्रांगण में प्रात: कालीन सभा के दौरान विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन विद्यालय के समस्त अध्यापकों के द्वारा कक्षा 12 से साक्षात्कार के माध्य्म से किया गया। विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में कुमारी मंजू, सचिव पद पर कुमारी पुष्पा, खेल कप्तान के रूप में कुमारी संतोष व सांस्कृतिक कप्तान के रूप में खुशी का चुनाव किया गया।
ये भी पड़े– त्रिवार्षिक चुनाव (Elections) में सभा की नई कार्यकारिणी का गठन
विद्यालय की समस्त महिला अध्यापिकाओं ने मिलकर नवगठित विद्यार्थी परिषद को अलंकृत कर बैज लगाए गए। इस मौके पर विद्यालय के चारों सदनों से हाउस कैप्टन का चुनाव भी किया गया व चुनाव उपरांत कक्षा 11 से हाउस कप्तान तमन्ना, ज्योति-अमृत व मुस्कान चुने गए। चुने गए कप्तानों को सुनील कुमार शर्मा व प्राचार्य जगसीर सिंह द्वारा बैज लगा कर अलंकृत किया गया। (GGSSS)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?