सिरसा।(सतीश बंसल) परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) में भारी अनियमिताओं, गड़बड़ी और सरकार के अव्यवहारिक नियमों के विरोध में आम आदमी पार्टी आगामी 16 मार्च को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेन्द्र कुमार, जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, जिला पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, ब्लॉक समिति मेंबर दारा सिंह दमदमा ने संयुक्त रूप प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र से आ रही समस्याओं को दुरुस्त करने, अव्यवहारिक नियमों को वापिस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था।
ये भी पड़े – Sirsa:- आप नेता ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की निकाय चुनावों संबंधी समीक्षा बैठक
एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन की तरफ से जनता को आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी 16 मार्च को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। आप नेताओं ने कहा कि गलत सर्वे के कारण आई अनियमितताओं व गड़बडिय़ों का खामियाजा गरीब जनता भुगत रही है। गलत सर्वे के कारण जिला सिरसा में करीब 80 हजार से अधिक गरीबों के राशन कार्ड काटे गए हैं, जिस कारण गरीब परिवारों का मिलने वाला राशन बंद कर दिया गया है, जिसके कारण लोगों के सामने परिवार के पालन-पोषण की भी समस्या खड़ी हो गई है। कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनका गुजारा राशन पर ही चलता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आप नेताओं ने कहा कि अधिकतर गरीब परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है, परंतु गरीब परिवारों के नाम लाखों रुपए की इनकम और करोड़ों की प्रोपर्टी गरीब परिवारों के परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) में दर्शा कर उनके राशन कार्ड और पेंशन काट दी गई है। सरकार अव्यवहारिक कानून लाकर आम जनता को परेशान करने में जुटी हुई है। नौ हजार रुपए वार्षिक बिजली बिल उपभोक्ताओं को राशन और पेंशन की पात्रता खत्म करना, शहरी क्षेत्र में 100 गज जमीन और ग्रामीण क्षेत्र में 200 गज जमीन की शर्त लगाकर अधिकतर लोगों के कार्ड काट दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हंसराज सामा, सतीश कंबोज, सुरजीत सिंह बेगू, अनिल चंदेल, सरवन सिंह उपस्थित रहे।