सिरसा। (सतीश बंसल) राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के (Rang Manch) परफॉर्मिंग आट्र्स क्लब एवं ड्रामा क्लब और केएल थियेटर आट्र्स सोसायटी के संयुक्त संयोजन में दस दिवसीय रंगमच कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के प्रचार्य डा. सन्दीप गोयल के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के परफॉर्मिंग आट्र्स क्लब से डा. अनुदीप गोयल, डा. सरोज एवं ड्रामा क्लब से डा. राज कुमारी, महाविद्यालय के इंग्लिश विभाग से प्रध्यापक डा. हरविन्दर सिंह व केएल थियेटर आट्र्स सोसायटी के अध्यक्ष कर्ण लढा एवं सदस्य नीरज निर्मल कुमार की गरिमामयी उपस्थित में किया गया।
ये भी पड़े – Sirsa : कंवरपुरा में लगा नेत्र जांच शिविर, 105 की हुई जांच|
इस अवसर पर महाविद्यालय के इंग्लिश के प्रध्यापक डा. हरविन्दर ने केएल थियेटर के निदेशक कर्ण लढा का स्वागत किया और मौजूदा सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि कर्ण लढा इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। महाविद्यालय समय से ही ये रंगमंच के क्षेत्र में काफी बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे और अपने शिक्षा-काल के दौरान रंगमच के क्षेत्र में कई पुरस्कार हासिल किए। उसके बाद इन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली द्वारा आयोजित युवा आकांक्षी थिएटर निर्देशक कार्यशाला में ये पूरे हरियाणा से चुने गए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जहां इन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली एवं फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे जैसे प्रख्यात संस्थानों के पारंगत शिक्षकगण से रंगमंच एव अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया। निदेशक कर्ण लढा ने मौजूदा विद्यार्थियों को रंगमच कला से अवगत करवाते हुए कहा (Rang Manch) कि भावी पीढ़ी का रंगमच कला से जुडऩा बहुत जरूरी है, जिससे वो अपना सर्वांगीण विकास कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करे सके और कला एवं संस्कृति के उत्थान में भी अपना विशेष योगदान दें। युवा विद्यार्थियों का उत्साह सदैव मुझे मेरे कार्य को पूरी लगन और सच्ची निष्ठा से करने की प्रेरणा देता है। ये दस दिन में इन्हें रंगमच के सभी मूल बिंदुओं को सीखने और बताने का प्रयास करूंगा। महाविद्यालय के परफॉर्मिंग आट्र्स क्लब से डा. अनुदीप गोयल, डा. सरोज एवं ड्रामा क्लब से डा. राज कुमारी ने कर्ण लढा का इस कार्यशाला को महाविद्यालय ने आयोजित करने पर महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद किया।