जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्होंने डीप ब्लैक कलर का ड्रेस पहन रखा है। तस्वीरों में जैकलिन फर्नांडीस के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने कान में इयररिंग पहन रखी हैंl इसके अलावा वह कैमरे की ओर दिलकश अंदाज में देखकर पोज देती हुई नजर आ रहीहैंl
ये भी पड़े – अब अपने स्नैक टाइम को बनाएं और भी मज़ेदार, जाने घर पर ही हरा भरा कबाब बनाने की रेसिपी|
वायरल फोटो में जैकलिन बेहद खूबसूरत आ रही है नजर
जैकलिन फर्नांडीस ने तस्वीरें लाल रंग की दिल की इमोजी के साथ शेयर की हैl 9 घंटे में इलियाना जैकलिन फर्नांडीस की तस्वीरों को कई लोगों ने लाइक किया हैl वहीं तस्वीरों पर कई लोग दिल और आग की इमोजी भी कमेंट कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, ‘मेरा फोन पर पिघल रहा हैl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘आपके अलावा इस फिल्म इंडस्ट्री में कोई खूबसूरत नहीं है, आप बहुत ब्यूटीफुल और क्यूट होl’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘प्रीटी गर्लl’ वहीं कई लोगों ने ब्यूटीफुल, नाइस, अमेजिंग, हॉट, बोल्ड, लव यू जैसे कमेंट भी किए हैंl
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जैकलिन की फिल्में
जैकलिन फर्नांडीस फिल्म एक्ट्रेस हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित रहती हैंl वह अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl जैकलिन फर्नांडीस ने कुछ और तस्वीरों में काफी बोल्ड पोज दिए हैl वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैंl जैकलिन फर्नांडीस ने इंडस्ट्री को कई बड़ी —बड़ी हिट्स फिल्में दी है। जिसमें रामसेतु, जुड़वा 2, मर्डर 2, किक, सर्कस, रेस 3, बच्चन पांडे, हाउसफुल, हाउसफुल 2, ब्रदर्स , राधे और डिशूम शामिल है। (Jacqueline Fernandez)