धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अग्रवाल समाज का परचम हिंदुस्तान में फहराने वाले सरल व्यक्तित्व के धनी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे जय सिंह जी अग्रवाल अपने प्रथम प्रवास के दौरान कुमारी शैलजा के लिए वोटों की अपील करने के लिए स्वामी रमेश साहुवाला के निवास स्थान पर पहुंचे वहां पर रमेश साहुवाला, इन्द्र कुमार गोयल, अमर साहुवाला, रीतुन साहुवाला, अश्वनी बांसल, प्रकाश चन्द गोयल, मानक चंद जैन, ललित जैन, राजीव गुप्ता, राज कुमार साहुवाला, सुरेन्द्र साहुवाला, निर्मल साहुवाला, अमित गोयल, रमेश चौधरी, मोहित सोनी, रिखिल नागपाल, चेतन झूंथरा, कपिल मिढ़ा, संजय तनेजा, विकास कंबोज, कुलदीप फुटेला, धव्रेश स्वामी, अतुल जैन, अशोक कुमार गोयल, बाल किशन डूमरा एवं अन्य ने उनका माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
ये भी पड़े– Society की तरक्की के लिए संगठित होकर करें प्रयास: चित्रेलखा शर्मा
इस अवसर पर स्वामी रमेश साहुवाला ने बताया कि सिरसा में अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसैन जी के नाम से स्कूल, अग्रवाल सेवा सदन जिसकी लागत 50 करोड़ रूप्ये और सिरसा से अग्रवाल समाज के बच्चे आई. एस. बन रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सिरसा एक धार्मिक, आध्यात्मिक एवं श्रेष्ठ नगरी हैं जहां पर विभिन्न धर्मों के डेरे बने हुए हैं। इस अवसर पर श्री जय सिंह जी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय कांग्रेस महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए मैं आपसे वोटो से अपील करने आया हॅू और मुझे उम्मीद हैं कि आप अधिक-से-अधिक मत देकर संसद में विजयी बनाकर भेजेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि उनके पिता चैो. दलबीर सिंह एवं कुमारी सैलजा को आपने हमेशा ही प्यार दिया हैं और वहीं प्यार और आर्शीवाद उन पर बनाए रखना हैं। उन्होंने कहा कि हमें जाति एवं धर्म के नाम पर नहीं चलना हैं बल्कि आपस में भाईचारा बनाकर रखना हैं ताकि प्रदेश एवं देश का विकास हो सके और हम सब अमन,चैन एवं शांति से रह सके। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस के तहत 25 गारन्टियों को लागू किया जाएगा तथा सभी वर्ग खुशहाल हो सके और देश एक बार फिर से विकास की रफतार पकड़ सके। इस अवसर पर इन्द्र कुमार गोयल ने श्री जय सिंह जी अग्रवाल को अपनी 1919 केय ऑफ लाईफ की पुस्तक भेंट की वहीं रमेश साहुवाला, राजीव गुप्ता, ललित जैन ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अंत में मानक चन्द जैन ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। (Chhattisgarh)