सिरसा, जुलाई। (सतीश बंसल) श्रावण मास की महाशिवरात्रि के (Ikshuras on Mahashivratri) उपलक्ष में अनंत कोटि ब्रहमांडनायक योगीराज श्री बाबा तारा जी कुटिया समाधि परिसर में बुधवार को आठ दिवसीय पूजा पाठ के सातवें दिन मुख्ययजमान के रूप में कुटिया के मुख्यसेवक गोबिंद कांडा और उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा ने की। शिवलिंग पर इक्षुरस (गन्ने का रस)से अभिषेक किया गया। इस मौके पर उन्होंनें सर्व मंगल कामना, सभी की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए पूजन किया। बुधवार को पूजा पाठ के बाद दिनभर श्री मदभागवत कथा, श्रीमहाशिव पुराण, श्री रामचरित मानस, श्री महामृत्युंजय जाप अनुष्ठान प्रकांड ब्राह्मणों द्वारा जाएगा।
ये भी पड़े – श्री बाबा तारा जी कुटिया में महाशिवरात्रि पर भंडारा और जलाभिषेक की तैयारियां जोरो पर|
गोबिंद कांडा, सरिता कांडा ने विधिविधान से शिवलिंग पर शरबत से अभिषेक किया। पंडित शंकरलाल जोशी, पंडित तेजप्रकाश , पंडित आनंद जोशी, पंडित दीपांशु व्यास, पंडित ओमप्रकाश, पंडित नंदकिशोर शास्त्री, पंडित पवन कुमार पंचारिया, पंडित किशन पुरोहित, पंडित संदीप अगस्त्य और पंडित आस्तिक शर्मा द्वारा विशेष पूजा पाठ करवाया। पूजा स्थल पर विराजमान सभी देवी देवताओं की पूजा पितृों का स्मरण करते हुए की गई। श्री बाबा तारा जी समाधि पर गोबिंद कांडा, सरिता कांडा और अन्य श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और पुष्प चढ़ाए।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कांडा दंपित ने श्री बाबा तारा जी की आरती की। (Ikshuras on Mahashivratri) इसके बाद गोबिंद कांडा और सरिता कांडा ने शिवालय में जाकर शिवलिंग की पूजा की और इक्षुरस से अभिषेक किया। जहां पर पंडित सुभाष तिवारी, पंडित चंद्रशेखर चौबे, पंडित शंकरदत्त और पंडित रोहित जोशी ने शिव की पूजा अर्चना करवाई|