Jammu-Kashmir के रामबन जिले में एक भयानक हादसा सामने आया हैं। (Jamia Masjid) यहां रामबन के बटोटे इलाके में जामिया मस्जिद में रात करीब 2 बजे भीषण आग लग गई। ये घटना शनिवार यानी 31 दिसंबर की है जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता हैं की जामिया मस्जिद चारों ओर आग की चपेट में आ चुका हैं| अब ऐसी जानकारी मिली है कि आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इससे मस्जिद को भारी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया वर्ना स्थिति और बिगड़ सकती थी।
Just in – The residential house of Imam, Jamia Masjid, Batote, was gutted in a fire incident. We will update further. @diprjk @OfficeOfLGJandK @DrJitendraSingh @Rameshkumarias pic.twitter.com/g2CsjpKRoT
— Deputy Commissioner, Ramban (@dcramban) December 31, 2022
आग की चपेट में जम्मू-कश्मीर की जामिया मस्जिद
मीडिया सूत्रों के अनुसार, किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। इस बीच, घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें आग का भयानक नजारा देखा जा (Jamia Masjid) सकता है। इन वीडियो में दिख रहा है कि कैसे आग ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में जामिया मस्जिद की इमारत और पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया है। साथ ही, धुएं का गुंबार भी उड़ता नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि सभी घायलों को जिला प्रशासन द्वारा राहत और मुआवजा दिया गया है। साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना जामिया मस्जिद के परिसर में बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। हालांकि, जिला प्रशासन सभी एंगल को देख रहा है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई हैं, की किस कारण मस्जिद में आग लगी थी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस बीच ऐसी भी जानकारी सामने आई है कि जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) बटोटे के इमाम के आवासीय परिसर में भीषण आग लगने की सूचना पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम से बात की है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और प्रशासन बचाव और राहत सहायता प्रदान कर रहा है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि आग के इस भीषण हादसे में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ हैं|