सिरसा। (सतीश बंसल) पानीपत में 29 अप्रैल से 01 मई तक (Wushu Championship) आयोजित सीनियर स्टेट वुशु चैंपियनशिप में सिरसा की बेटी जस सिमरन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड मैडल जीतकर अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया है। गोल्ड मैडलजीतकर लौटी जस सिमरन पुत्री सरपंच डा. जसबीर सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने पति अनुज शर्मा व अभिभावकों को दिया है, जिनके प्रोत्साहन से वह आज इस मुकाम पर पहुंची है।
गोल्ड मैडल जीतकर लौटी जस सिमरन का अभिभावकों ने फूल मालाएं डालकर व मुंह मीठा करवाकर जोरदार स्वागत किया। जस सिमरन अभी डेरा सच्चा सौदा स्थित शाह सतनाम कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी जस सिमरन का गोल्ड मैडल जीतने पर मुंह मीठा कर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। सिमरन के कोच सदानंद मोइरंगथम ने बताया कि सिरसा निवासी जस सिमरन पढ़ाई के साथ-साथ कॉलेज में स्थित सदानंद वुशू एकेडमी में वुशु का प्रशिक्षण भी ले रही है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ गेम के प्रति भी जस सिमरन की खासी रूचि है, जिसका परिणाम सभी के सामने है। जस सिमरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अनुज शर्मा ने उसका हर कदम पर साथ दिया। घरेलु परिस्थितियों को कभी खेल में बाधा नहीं बनने दिया। (Wushu Championship) पति के प्रोत्साहन से ही उसने इस मुकाम को हासिल करने में सफलता पाई है। जस सिमरन ने कहा कि उसे असली खुशी तब होगी, जब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मैडल जीतकर लौटेगी।