CM – हिसार लोकसभा चुनाव प्रभारी, सिरसा चुनाव प्रबंधन समिति प्रभारी व पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जसविंद्र पाल पिंकी ने अपनी टीम सहित सिरसा पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रॉयल हवेली में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व उनके सुपुत्र मनीष सिंगला भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जसविंद्र पाल पिंकी व उनकी टीम द्वारा पार्टी के प्रति समर्पित भाव से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और तन-मन-धन से संगठन की मजबूती के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
ये भी पड़े– Chief Minister नायब सैनी ने किया जोश का संचार, डा. अशोक तंवर के के पक्ष में प्रचार किया
जसविंद्र पाल पिंकी ने बताया कि उनकी टीम लोकसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। टीम द्वारा लगातार जनता से घर द्वार जाकर संवाद किया जा रहा है और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडऩे का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस बार 400 पार के नारे को अमलीजामा पहचाने के लिए वे पूरी तरह से तैयार हंै। लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर भारी उत्साह है और प्रदेश की जनता 10 की 10 लोकसभा सीटें भाजपा के पक्ष में डालेगी। इस मौके पर पूर्व महामंत्री लखविंद्र कौर, राज शर्मा, पूर्व सचिव पुष्पा सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। (CM)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?