पंचकूला, 21 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसिपल रूपचंद ने (Jawahar Navodaya Vidyalaya) बताया कि 29 अप्रैल को कक्षा 06 में प्रवेश के लिये होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिये पंचकूला ब्लाक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है। रूपचंद ने बताया कि पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण परिवर्तित कर दिए गए हैं।
परीक्षा केन्द्र सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-12ए पंचकूला को बदलकर संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-26 पंचकूला कर दिया है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-06 को बदलकर राजकीय मिडल स्कूल सैक्टर-4 (नजदीक एम.सी.आफिस) कर दिया है। (Jawahar Navodaya Vidyalaya) उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी नए परीक्षा केन्द्र पर दी गई सूचना के अनुसार समय पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?