जीआरजी स्कूल (GRG School) प्रबंधन जहां विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। वहीं पहली बार नवरात्रों के उपलक्ष्य में स्कूल प्रबंधन द्वारा डांडिया नृत्य व गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों ने भी जमकर धूम मचाई। उक्त बातें जीआरजी स्कूल की प्रिंसीपल किरण मेहंदीरत्त्ता ने स्कूल में आयोजित डांडिया नृत्य व गरबा कार्यक्रम के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 45 अभिभावकों ने भाग लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से करीब 15 दिनों से अभिभावकों को कार्यक्रमों की तैयारी करवाई गई, जिसका उदाहरण अपनी प्रतिभा से मंच पर सांझा किया। प्रिंसीपल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों व स्टाफ के टेलेंट को निखारना है।
ये भी पड़े- कल्चरल फेस्ट (Cultural Fest) -2023 में विद्यार्थियों ने मचाया धमाल
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तो समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते रहते हंै, लेकिन अभिभावकों व स्टाफ को मौका नहीं मिलता। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों ने भी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरूआत हरियाणवी सांग 52 गज का दामन पहर मटक चालूंगी, जिसपर छोटी बच्ची ने गजब का डांस किया। इसके बाद शिवजोत ने अपने पिता के साथ गरबा व पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही बटोरी। उपस्थिति ने तालियों की गडग़ड़ाहट से हौंसलाफजाई की। इसके बाद छात्राओं ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी। अभिभावकों ने गरबा व ढोल बाजे रे…की प्रस्तुति दी, जिसपर उपस्थिति झूमने पर मजबूर हो गई। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अरविंद बांसल, सचिव सुरेश गोयल सहित अन्य स्टाफ सदस्य व अभिभावक उपस्थित थे। (GRG School)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अभिभावक मीनू ने बताया कि उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया है और बड़ा अच्छा लग रहा है। उन्होंने सोलो डांस में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। मीनू ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सर्वप्रथम प्रिंसीपल मैडम को बधाई, जिन्होंने पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाओं को समय नहीं मिल पाता, लेकिन यहां विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी बेहतर मंच उपलब्ध करवाकर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया गया है। मीनू ने बताया कि वे पहली बार स्टेज पर पफॉर्म कर रही हंै। पहली बार अपनी बेटियों के समक्ष मंच सांझा करने का मौका मिला है। रीना कौर ने बताया कि अक्सर स्कूलों में बच्चों के ही कार्यक्रम होते हंै, लेकिन प्रिंसीपल किरण मेहंदीरत्त्ता ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों व स्टाफ को मंच उपलब्ध करवाकर बेहतरीन कार्य किया है। इसके लिए वे बधाई की पात्र हंै। अपने बच्चों के सामने डांस करने का एक अलग ही आनंद की अनुभूति हुई। (GRG School)