सिरसा। (सतीश बंसल) जनता भवन रोड से कबीर चौक तथा कबीर चौक से (Road Construction) सी ब्लॉक तक जर्जर सडक़ की समस्या के बारे में आज सिरसा की अनाजमंडी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के प्रधान मनोहर मेहता ने की। बैठक में बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व आढ़तियों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव दिए। प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि रोड के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर जब तक कार्रवाई नहीं होती, रोड का निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।
इसके साथ-साथ आढ़ती एसोसिएशन की ओर से इस रोड पर टोल लगाया जाएगा। इस टोल से गुजरने वाले सभी लोगों द्वारा दी जाने वाली राशि से रोड का निर्माण किया जाएगा। वहीं जेजेपी-बीजेपी नेताओं को भी चेतावनी देकर आगाह कर दिया है कि चुनावों के वक्त वोट मांगने के लिए यहां न आएं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह रोड बदहाल स्थिति में है। जनता भवन से सिविल अस्पताल की ओर भी यही रोड जाता है, जिससे मरीज के साथ-साथ तिमारदारों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी इस रोड पर खतरे से खाली नहीं है।
खासकर बरसात के समय में तो यह रोड तालाब बन जाती है और पानी भरने के कारण खड्ढे दिखाई न देने पर कई बार हादसे भी हो चुके है। (Road Construction) उन्होंने बताया कि 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री की सिरसा रैली से पूर्व सासंद सुनीता दुग्गल ने दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि दो दिन बाद रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन सांसद का आश्वासन भी मात्र ढकोसला ही साबित हुआ। विधायक गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा ने भी आढ़तियों के धरने पर पहुंचकर आश्वासन दिया था कि 28 फरवरी से पहले रोड का निर्माण आरंभ हो जाएगा, मगर कांडा का आश्वासन भी पूरा नहीं हुआ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नेताओं द्वारा नगर परिषद के ईओ द्वारा गड़बड़ी की बातें की जा रही है, जब उन्होंने ईओ संदीप मलिक से पूछताछ की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है और न ही इस रोड का कोई टेंडर हुआ है। आढ़तियों ने डीएमसी डा. किरण सिंह पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ईओ और उनकी मिलीभगत से ही इस रोड के निर्माण के टेंडर अधिक रेट में लगाए गए, जबकि कम रेट में भी टेंडर हो सकता था। उन्होंने बताया कि सांय को नगर परिषद अधिकारियों की मंत्री कमल गुप्ता के साथ बैठक है।
अगर बैठक में इस रोड के निर्माण को लेकर कोई निर्णय लिया जाता है तो ठीक, अन्यथा वे अपने स्तर पर रोड के निर्माण की कार्रवाई शुरू करेंगे। (Road Construction) बैठक में आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, सहसचिव महावीर शर्मा, अजय फुटेला, मनीष कालड़ा,अंकित कालड़ा, द नीचंद, संजय कलानोरिया, दीपक तायल, जयनारायण, नरेश बनीवाला, राजू संपत, धर्मपाल गुप्ता, विनोद कालड़ा, अमिश मोहता सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे।