पंचकूला, 15 सितंबर, 2023: राजकीय महाविद्यालय , सेक्टर 1 के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दूरदर्शन दिवस (Doordarshan Day) के अवसर पर समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर नवीन कुमार ने कहा कि जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग समय समय पर ऐसी गतिविधियां करवाने को कर्तव्यबद्ध है जिनसे मीडिया विद्यार्थियों कौशल संबंधी विकास हो सके। उन्होंने दूरदर्शन की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए टीवी जगत में अपार संभावनाओं के बारे में बताया।
प्रो अनिल कुमार ने समाचार वाचन की बारीकियों और उच्चारण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी ।विद्यार्थियों ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में स्थित टीवी स्टूडियो में टेली प्रोंपटर के इस्तेमाल।से समाचार वाचन किया।इस प्रतियोगिता में बी एम सी प्रथम वर्ष की छात्रा निशा ने पहला स्थान हासिल किया । (Doordarshan Day)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पीजीडीजेएमसी की ज्योति ने द्वितीय और प्रथम वर्ष की रिदम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम वर्ष की मानस, समृद्धि और दिया को सांत्वना पुरस्कार मिला ।विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल कुमार पांडेय ने किया।इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर चित्रा तंवर और श्रेयसी भी उपस्थित रहे। कैमरा हैंडलिंग और अन्य टीवी प्रॉडक्शन प्रक्रिया अनमोल, अर्जुन और मानस की टीम ने पूर्ण की।