बॉलीवुड की युवा अदाकारा “कंचन अवस्थी” की “नव टाइम्स न्यूज़” के साथ विशेष बातचीत की | Journey of Actress Kanchan Awasthi|
कुछ इस तरह से हुआ संवाद :-
प्रश्न :- सबसे पहले तो कंचन आप हमें कुछ अपने और अपने परिवार के बारे में बताएं?
कंचन:- मैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर की रहने वाली हूं, लखनऊ में ही मैंने अपनी स्कूली शिक्षा व ग्रेजुएशन पूरा किया ओर मेरा पूरा परिवार “शास्त्रीय संगीत” प्रेमी है किसी को गिटार बजाना पसंद है तो कोई तबला वादक है।
प्रश्न :- कंचन आप का बचपन कैसा था और बड़े हो कर क्या बनने की इच्छा थी?
कंचन:- जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं साइंस की स्टूडेंट थी तो मैंने अपनी 12वीं साइंस से पूरी करने के बाद हिंदी साहित्य में B.A. किया और फिर B.C.A (Bachelor Of Computer Applications) पूरा किया वैसे तो मेरे पिता एक वकील है लेकिन वह चाहते थे कि मैं अपना करियर संगीत में बनाऊं लेकिन मेरा संगीत मे बिल्कुल भी मन नहीं था पर उनके कहने पर मैंने शास्त्रीय संगीत करना शुरू किया।
प्रश्न:- कंचन आप हमें अपने थिएटर से बड़े पर्दे तक के अपने सफ़र के बारे में बातये ?
कंचन:- संगीत के साथ – साथ ही मैंने थिएटर भी करना शुरू किया और फिर साल 2013 में लखनऊ में ही मैंने अपना पहला शो “यहूदी की लड़की” किया जहां मैंने अपने संगीत भी प्रस्तुत किए और थिएटर के साथ-साथ ही मैं ऑडिशंस (Journey of Actress Kanchan Awasthi) में भी हिस्सा लेती रही जहां मुझे लोगों की सराहना मिली कही मैंने गाने गए तो कही मैंने एक्टिंग करके दिखाया इस तरह वहीं से मेरे लिए धीरे-धीरे राहे बनने लगी और फिर साल 2015 में “मेरा गांव – मेरा देश” सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई सीरियल के साथ-साथ मेरे फिल्मों में काम करने का सिलसिला भी शुरू हुआ जैसे – “गन वाली दुल्हनिया”, “भूत वाली लव स्टोरी”, “फ्रॉड सैंया” तथा अन्य कई बड़ी फिल्मों में मुझे काम करने का मौका मिला।
प्रश्न:- धर्म – पिता (God Father) के ऊपर आपके किस तरह के विचार हैं?
कंचन:- यदि मैं अपने बारे में कहूं तो मेरे लिए मेरे पिता और मेरी मेहनत ही धर्म – पिता (God Father) है क्योंकि इसके सिवा और कुछ आपका साथ नहीं देता मेरे पिता का मेरे इस एक्टिंग करियर में बहुत बड़ा योगदान है उनके सहयोग से ही मैंने संगीत की शुरुआत की फिर थिएटर उसके बाद मुंबई का रुख तो मे अपनी मेहनत और अपने पिता को धर्म – पिता (God Father ) कह सकती हूं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रश्न:- OTT का चलन बहुत अधिक बढ़ चुका है तो ऐसे में आप का OTT पर काम करने का अनुभव कैसा रहा है अभी तक ?
कंचन:- अभी अगर जो मैं देख रही हूं यार जो OTT पर मैं काम कर रही हूं उसे देख कर मुझे लगता है OTT के आने से लोगों के काम करने का दायरा काफी बढ़ गया है किसी भी कहानी के बारे में हमको विस्तार से जानने का मौका मिलता है और सबसे बड़ी बात आपको OTT पर अलग-अलग तरह के विषयों पर आधारित चीजें देखने को मिलती है इसके आने से बॉलीवुड का दायरा भी काफी बढ़ गया है।
प्रश्न :- आप अपनी गायकी के बारे में क्या कहना चाहोगे?
कंचन:- अगर मैं अपने मन की बात बताऊं तो गायकी मुझे किसी और ही दुनिया में ले जाती है गायकी मुझे बहुत सुकून देती है मुझे लगता है कि इससे मैं अपने अभिनय में “चार – चांद लगा पाती हूं” क्योंकि गायकी के चलते ही मुझे एक राह मिली मुझे रास्ते समझ आया कि मुझे जिंदगी में करना क्या है।
प्रश्न:- एक अभिनेत्री के रूप में आप का इंडस्ट्री में संघर्ष किस तरह का रहा ?
कंचन:- देखो संघर्ष तो हर काम में होता है अब चाहे आप इसको संघर्ष कह लो या इसको अपना कठिन परिश्रम, जैसे कि आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो आप पहले एक प्रशिक्षु के रूप में करते हो फिर धीरे-धीरे आप स्थाई तौर पर नियुक्त होते हो उसी तरह इस इंडस्ट्री (Journey of Actress Kanchan Awasthi) में भी आप जब शुरु-शुरु में आते हो तो पहले आपको काम सीखने में समय लगता है उसके बाद आप काम करते चले जाते हो और सीखते चले जाते हो तो मैं इसे संघर्ष नहीं कहती क्योंकि संघर्ष मुझे एक नकारात्मक शब्द लगता है ऊंच-नीच हर काम में होती रहती है।
प्रश्न :- महामारी से पूरी दुनिया ग्रसित हुई पूरी दुनिया घरों में बंद थी ऐसे में आप ने घर पर रह कर क्या कुछ नया किया ?
कंचन:- कोविड सबके लिए ही दर्दनाक समय था और शायद अभी भी बहुतों के लिए है ,कोविड के समय में मैंने अपनी गायकी को बढ़ावा दिया और साथ-साथ मैंने पेंटिंग्स भी करनी शुरू करी और मैंने अपने गाने और पेंटिंग को सोशल मीडिया पर साझा किया और यह सब करते करते वह समय कब गुजर गया पता नहीं चला।
प्रश्न :- नाकारात्मक सवाल हर एक व्यक्ति के जीवन में आना लाज़मी है तो आप अपने आप को नकारात्मकता से दूर कैसे रखती है?
कंचन:- यह सच में बहुत बड़ा काम है, हमेशा सकारात्मक विचार (Journey of Actress Kanchan Awasthi) रखना हर काम के लिए मुश्किल होता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप अपना काम करते – करते भी डिप्रेस्ड हो जाते हो इसमें मुझे मेरी संगीत बहुत मदद करती है यदि मैं और लोगों के लिए कहूं तो हर इंसान को अपने लिए कोई अपनी रुचि की ऐसी चुननी चाहिए जिससे उनको सकारात्मकता मिलती हो और लोगों को जिंदगी में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए।
प्रश्न :- अगर आपको बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिले तो भविष्य में किन बड़े कलाकारों के साथ काम करना पसंद करेंगे?
कंचन:- वैसे तो मैंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है जैसे कि मैं “संजय मिश्रा” जी की बात करूं या “पवन मल्होत्रा” की बात करूं मेरे लिए वह बड़े है और वह इसलिए बड़े हैं क्योंकि इनसे मैं प्रेरणा लेती हूं और जाहिर सी बात है अगर आपको किसी बड़े अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिल रहा हो तो आप क्यों नहीं करोगे अब अगर कल को मैं “अमिताभ बच्चन” जी के साथ काम करूं या “कमल हसन” जी के साथ काम करूं तो मेरे लिए वह सच्ची में खुशी की बात होगी।
प्रश्न :- आपके आने वाली कुछ फिल्मों और वेब-सीरीज़ के बारे में कुछ बताएं?
कंचन:- मेरी आने वाली दो फिचर फिल्में है एक तो मेरी “पवन मल्होत्रा” जी के साथ फिल्म है जिसका नाम “लव हैकर्स” और दूसरी फिल्म “क़ुतुब मीनार” जिसमें मैंने “संजय मिश्रा” जी के साथ काम किया है और मेरी एक वेब सीरीज है जिसका नाम “Manto Anthology” है और फिलहाल मेरी 2 वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है।
प्रश्न :- जो लोग इस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं या आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए क्या सुझाव आप देंगे?
कंचन:- जरूर मैं उनके लिए कहना चाहूंगी कि यह सोच के ना बैठे की मेरा कोई धर्म – पिता (God Father) नहीं है तो आप नहीं कर पाओगे बस आपको अपनी मेहनत (Journey of Actress Kanchan Awasthi) और अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए, आप ऐसा काम करो कि दुनिया आपके बारे में बात करें आपको सबसे पहले अपनी रुचि देखनी चाहिए कि किस काम में आपकी रुचि है कौन सा काम आपको पसंद है आपको क्या करना अच्छा लगता है और फिर आप अपने आपसे पूछो उसके बाद उस पर मेहनत करें और अपने ऊपर पूरा विश्वास रख कर प्रयास करें।
“कंचन अवस्थी” के साथ विशेष संवाद हमारे पत्रकार “पिंटू राय” द्वारा किया गया।