Junagadh Murder Case: गुजरात के जूनागढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहा जूनागढ़ के पाडोकर गांव में 42 साल के शादीशुदा प्रेमी ने 22 साल की प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि युवती गर्भवती थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. इसलिए उसने उसे मार डाला.
पूरा मामला यह हैं की पाडोकर गांव की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की तेजल रमेश चूड़ासमा 12 नवंबर को अपने घर से सुबह सुबह कही चली गई थी और शाम तक जब वो अपने घर वापस नहीं आई तब उसके अगले दिन यानी रविवार को मृतका के परिजनों द्वारा युवती की गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में दर्ज़ करवाई गई| परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया की उनकी बेटी की गुमशुदगी के पीछे 42 वर्षीय राजेश गोपाल सोलंकी पर शक हैं|
पुलिस ने FIR लिखी और तुरंत ही इस मामले की जांच शुरू करदी, जांच के दौरान शाम के समय पुलिस को उस लड़की की लाश गांव के तालाब में मिली. मृतका का शव पानी के ऊपर आ गया था जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतका के शव को कब्ज़े में लिया गया और पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टेम के दौरान पता लगा की यह मृतक लड़की गर्भवती थी. दूसरी ओर जब पुलिस राजेश से पूछताछ के लिए उसके घर गई तब (Junagadh Murder Case) वहां राजेश था ही नहीं. तब पुलिस को सीधा राजेश पर ही शक हुआ ओर पुलिस ने फरार राजेश की तलाश के लिए अपनी एक टीम बनाई. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ निकला वह पास एक ही एक मंगलपुर नाम के गांव में छुपा हुआ था. पुलिस उसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले आई जहा उससे इस मामले के बारे में जानकारी ली गई तो पहले तो उसने अपना जुर्म नहीं कुबूला पुलिस द्वारा सख्ती से पेश आने के बाद उसने सारी सच्चाई बताई. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसका और तेजल का अफेयर चल रहा था लेकिन तेजल उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी राजेश पहले से ही शादीशुदा था उसके बावजूद तेजल, राजेश पर शादी का लगातार दबाव बना रही थी लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. इसी के चलते राजेश ने तेजल की हत्या की साज़िश रची. तब आरोपी राजेश ने तेजल को गांव में ही एक तालाब के पास बुलाया पहले तो आरोपी राजेश ने तेजल को काफी समझने की कोशिश करी लेकिन वह तब भी नहीं मानी तो आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
हत्या करने के बाद आरोपी राजेश ने तेजल के शव को एक पत्थर से बांधकर तालाब में फ़ेंक दिया ताकि तेजल का शव तालाब के ऊपर न आए लेकिन तालाब में गिरते ही पत्थर शव से अलग (Junagadh Murder Case) हो गया और युवती का शव पानी के ऊपर आ गया. जिसके कारण आरोपी राजेश पकड़ा गया. पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार यह पता लगा हैं की मृतक गर्भवती थी, लेकिन अभी डीएनए जांच करवाई जा रही हैं. और मामले की आगे की जांच अभी ज़ारी हैं.