पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के माननीय जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज (Vinod S. Bhardwaj) ने बीते शनिवार को जिला न्यायिक परिसर का ओचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने रानियां में नवनिर्मित रानियां ग्राम न्यायालय का भी निरीक्षण किया और सुविधाओं का जायजा लिया। न्यायाधीश माननीय जस्टिस ने जिला न्यायालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
ये भी पड़े– Police अपना काम जितनी सरलता के साथ करेगी उसकी कार्यप्रणाली उतनी ही कुशल होगी – डीजीपी शत्रुजीत कपूर
जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज (Vinod S. Bhardwaj) ने लोहड़ी व मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है, ये हमें ऑक्सीजन देते है तथा इनको लगाने के साथ-साथ इनका पालन-पोषण भी जरूरी है। मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमित गर्ग
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिन किनरा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा सिंगला, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा अनुराधा, न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष, न्यायिक दंडाधिकारी सलोनी गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अहलावत, न्यायिक दंडाधिकारी विशाल व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान व अन्य अधिवक्तागण मौके पर मौजूद थे। (Vinod S. Bhardwaj)