देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा की बेटी (Kajal Rana) विदेश में ट्रेनिंग करेंगी। महावीर विनोद राणा एकलव्य के बाद दूसरे एकलव्य हुए हैं. जिन्होंने बिना गुरु के साबित कर दिया कि मेहनत और लगन किसी की भी मोहताज नही होती है। जो रुकता नही वो कभी हारता नही।
ये भी पड़े – ट्विटर की मानवाधिकार टीम को ट्विटर के ओनर एलोन मस्क ने बर्खास्त किया
अब विनोद राणा की बेटी काजल राणा (Kajal Rana) 600 मीटर में 11 नवंबर से 15 नवंबर तक गुवाहाटी में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगी। काजल राणा ओलंपिक जैसे बड़े खेलों के लिए विदेश में ट्रेनिंग करेंगी जिसके लिए वह गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित हो चुकी हैं। ओलंपिक जैसे बड़े खेलों में कम उम्र में खेल सकेंगी जिसके लिए उन्होंने अभी से प्लानिंग बना ली है और अपने पिताजी महावीर विनोद राणा के अंडर ट्रेनिंग कर रही हैं। काजल राणा रोजाना 6 घंटे रनिंग की अभ्यास करती हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
काजल राणा (Kajal Rana) का सपना है कि उनके गांव में भी एक सिंथेटिक स्टेडियम हो जिससे होनहार खिलाड़ी शहरों में ना जाकर गांव में ही अभ्यास करें क्योंकि होनहार गरीब खिलाड़ी पैसे ना होने के कारण शहरों में ना जा पाते हैं जिसके कारण उनका हुनर दबा का दबा रह जाता है। ये बड़ी ही गर्व की बात है कि 10 वर्ष की छोटी उम्र में काजल राणा U14 में उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय खेलों में अपना हुनर दिखाएंगी।