नई दिल्लीl खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाली कनिका मान इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में शो की शूटिंग कर रही हैंl कनिका मान ने अब एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी में तस्वीरें शेयर करने से पहले उन्हें अपने पिता को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करना पड़ा थाl कनिका मान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर रही हैl उनकी यह तस्वीरें साउथ अफ्रीका से हैंl दरअसल वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भाग ले रही हैंl
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
अब कनिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि तस्वीरें शेयर करने से पहले उन्हें उनके पिता को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करना पड़ा क्योंकि वह अपनी तस्वीरें स्विम सूट में शेयर करना चाहती थीl कनिका मान खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आएंगी, जिसे फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैंl कनिका के अलावा शो में रुबीना दिलैक, जन्नत जुबेर, मोहित मलिक, चेतना पांडे, प्रतीक सहजपाल, सुरभि झा और शिवांगी जोशी नजर आने वाली हैंl
https://www.instagram.com/p/CeiJXREI-hI/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/reel/Cbw_TVTAPLv/?utm_source=ig_web_copy_link
कनिका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने मेरी बहन को ब्लॉक नहीं किया हैl इसके चलते वह मेरी तस्वीरें देख पाती हैl मेरे पापा पूछते हैं कि मैं क्यों नहीं देख पा रहा हूंl
ये भी पड़े – फैटी लीवर कम करने में कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा आराम
इस पर मेरी बहन ने उन्हें बताना चाहा कि मैं ज्यादा तस्वीरें अपलोड नहीं कर रही हूंl दरअसल मेरे मेरे पिता इंस्टाग्राम के बारे में ज्यादा नहीं जानतेl इसके चलते मैं तस्वीरें शेयर करते समय उन्हें ब्लॉक कर देती हूंl शो जल्दी शुरू होने वाला हैl मुझे पता नहीं मैं उनका कैसे सामना कर पाऊंगीl’
https://www.instagram.com/reel/CUaWC6SIl9v/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CUaA0jdh1QK/?utm_source=ig_web_copy_link
कनिका की तस्वीरें पिछले हफ्ते वायरल हुई थीl दरअसल वह खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में एक स्टंट करते हुए घायल हो गई थीl कनिका को चोट लगी थीl हालांकि वह कैमरे की ओर देखकर स्माइल करती नजर आईl कनिका शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन की भूमिका निभाती थीl
https://www.instagram.com/reel/CUSLAaaI6PI/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/reel/CTKOoqeDzec/?utm_source=ig_web_copy_link