Kanpur Crime: कानपुर के चौबेपुर विकासखंड के बानी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के लिए थाली नहीं लाने पर प्रधानाध्यापिका के भयानक गुस्से का सामना छात्रा को करना पड़ा. आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने उसकी बेरहमी से पिटा, जिस कारण बच्चे की नाक से खून निकल आया। परिजन ने डॉक्टर से उसका इलाज कराया। रोते हुए छात्र द्वारा पूरी कहानी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और बीएसए ने प्राथमिक जांच के आधार पर प्रधानाध्यापिका को उनकी इतनी घटिया हरकत के चलते उन्हें ससपेंड कर दिया है.
ये भी पड़े – गुजरात: मोरबी में हुए हादसे का मामला पंहुचा कोर्ट 14 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई |
प्रधानाध्यापक को लाठी-डंडों से पीटा
चौबेपुर के बनी गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ने वाला आठ वर्षीय छात्र सूर्यांश कमल सोमवार को मिड-डे मील के लिए थाली ले जाना भूल गया था. पिता संतोष व मां संगीता का आरोप है कि प्रधानाध्यापिका ने बच्चे को लाठियों और थप्पड़ों से पीटा. पिटाई के दौरान बच्चे की नाक से खून बह रहा था और कंधे (Kanpur Crime) पर सूजन आ गई थी। घर पहुंचकर बच्चे ने रोते हुए सारी बात बताई और डॉक्टर से इलाज करवाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बच्चे के रोने का वीडियो वायरल
बच्चे ने रोते हुए प्रधानाध्यापिका द्वारा पीटे जाने की कहानी सुनाई, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया के सोशल प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा| मामले की जांच के लिए बिठूर पुलिस और प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पूछताछ के लिए स्कूल पहुंचे.
प्रिंसिपल नीता दीक्षित ने बताया कि मैंने छात्र को थाली न लाने पर डांटा था, मारपीट का आरोप गलत है। शिक्षामित्र ने रिश्तेदारों पर आरोप लगाने की साजिश रची है, जो गलत है। (Kanpur Crime) बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है और प्रधानाध्यापिका पर सख्त से सख्त कार्यवाई करी जाएगी|