राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा (Karthikeya Sharma) ने कहा कि आज देश और विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व के चलते आज भारतीयों को पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिली है और उन्हें सम्मान से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 9 वर्षो में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है जिसके चलते समाज में अंतिम पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा मिल रहा है।
इसी तरह हरियाणा में भी सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में समान रूप से विकास हो रहा है और हरियाणा तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। खेल मनुष्य के जीवन में अनुशासन लाते है खेलों से व्यक्ति टीम भावना सीखता है और सबसे अच्छी बात है कि अगर हरियाणा के बच्चे खेलो पर ध्यान देंगे तो नशे से दूर रहेंगे। पूरी दुनिया में अब भारत को आगे बढ़ते राष्ट्र की तरह देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हर कोने में समान काम समान विकास करवाया है उन्होंने दावा किया कि लोकसभाचुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रचंड बहुमत मिलेगा। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने
बड़ा दावा किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा के हर कोने में समान काम समान विकास कार्य करवाए गए है। (Karthikeya Sharma)
ये भी पड़े– Naveen Kedia ने 27 जनवरी को सिरसा में प्रस्तावित कांग्रेस पार्टी की रैली के लिए संपर्क किया
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल नशे पर चोट करने के लिए लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रहे हैं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नशे को हर हालत में हरियाणा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और नशे के तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। राज्यसभा सांसद कल देर शाम सिरसा में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दावा किया कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में रिकार्ड विकास कार्य कार्रवाई गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में समान काम समान विकास के तहत सरकार काम करवा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए हरियाणा सरकार भरसक प्रयास कर रही है जिसके चलते अब युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के साथ-साथ विदेश में भी मेडल लेकर भारत का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को अपने अंदर छुपे हुए हुनर को बाहर निकालकर अपना प्रदर्शन दिखाना होगा। (Karthikeya Sharma)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जननायक जनता पार्टी द्वारा ग्रामीण कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन पर कहा कि दिग्विजय चौटाला ने हमेशा की तरह लोगों की भलाई के लिए काम किया है और अब युवाओं को खेल के प्रति जागरूक कर रहे है। वैश्विक स्तर पर यह पहला ही ग्रामीण खेल टूर्नामेंट है जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में चली इस प्रतियोगिता की सफलता का पैमाना इसी बात से लगाया जा सकता है कि देहात क्षेत्र की 200 से ज्यादा टीमों ने इस
प्रतियोगिता में अपना शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्तिकेय शर्मा (Karthikeya Sharma) ने खासकर युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से करवाई गई इस प्रतियोगिता के संदेश को सभी के लिए प्रेरणादायी बताया। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा आयोजित की गई इस प्रतियोगिता के लिए मुक्तकंठ से सराहा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जननायक चौधरी देवीलाल ने हरियाणा में खेलों का विकास किया ठीक उसी तर्ज पर दिग्विजय चौटाला भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में जुटे हैं। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए जरूर जाएंगे। कार्तिकेय शर्मा का बड़ा दावा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में दिग्विजय सिंह चौटाला की ओर से ग्रामीण अंचल में करवाई गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता को सही मायने में युवाओं के खेलों के विकास और नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम बताया। उन्होंने
कहा कि वे भी युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं में किसी भी तरह से प्रतिभा की कमी नहीं है मगर आवश्यकता उन्हें उचित मंच देने की है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह चौटाला ताऊ देवीलाल की मानिंद प्रदेश के खिलाडिय़ों को खेलों का उचित मंच उपलब्ध करवा रहे हैं जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार भी पूरी तरह से नशे के खात्मे के
लिए कार्य कर रही है।
इस दौरान जेजेेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने सांसद कार्तिकेय शर्मा (Karthikeya Sharma) के समक्ष तीन प्रमुख कार्यों में अपना योगदान देने का आग्रह किया जिसमें गुरुद्वारा चोरमार साहिब के लिए पाइपलाइन बिछाने, डबवाली में मल्टीपर्पज स्पोट्र्स एरिना बनवाने एवं गांव रिसालियाखेड़ा में खेलस्थल को और अधिक बेहतर बनाने में मदद देना शामिल था। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दिग्विजय सिंह चौटाला की उपरोक्त तीनों मांगों को पूरा करने में अपना भरपूर योगदान देने का भरोसा दिया।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसी कड़ी में ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी सरकार द्वारा खूब दिया जा रहा है। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार और खुद मुख्यमंत्री नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने मे जुटे हुए है जिसकी बदौलत अब हरियाणा मे पहले के मुकाबले मे नशा कम हुआ है। उन्होंने कहा कि नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए हरियाणा सरकार और सीएम मनोहर लाल खुद भी खूब प्रयास कर रहे है।