पंचकूला /10 जनवरी :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें जानकारी (Account) देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल डिजिटल तकनीकी का फायदा उठाकर अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगो के साथ साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर क्रिमनल कभी खुद को बैंक अधिकारी बताकर, या बाहर विदेश से अपनें आपको आपका रिश्तेदार बताकर तरह -तरह के तरीके अपनाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करके उनके अकाऊंट को हैक करके या उनके फर्जी अकाउंट बनाकर आपके रिश्तेदारो को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजकर मेसेज करके पैसो की डिमांड करते है ऐसे में आपको सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम )का प्रयोग करते समय सावधान रहनें की जरुरत है|
आपको सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय किसी अन्जान व्यकित के साथ दोस्ती ना करें ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी अन्जान व्यकित के साथ शेयर करें । क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया अकाऊंट हैक करके उसमें से प्राइवेट जानकारी निकाल कर पब्लिक कर देते हैं या फिर (Account) पब्लिक करने की धमकी देकर कमाई करते हैं ऐसे में अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर मजबूत पासवर्ड रखें और समय -2 पर बदलते रहे इसके अलावा अपनी कोई भी निजी जानकारी पब्लिक करें औऱ किसी अनजान प्रोफ़ाइल द्वारा मैसेज में भेजे गई लिंक पर क्लिक करने से 10 बार सोचें और अगर जरा भी संदेह हो तो क्लिक न करें. डिलीट कर दें|
1. अपने पासवर्ड को थोड़े-थोड़े समय अंतराल बदलते रहना चाहिए ।
2. अपने अकाउंट में मोबाइल नम्बर की जगह ई-मेल का इस्तेमाल करना (Account) चाहिए ताकि मोबाइल चोरी हो जाने पर भी आप अपने ई-मेल से डेटा सुरक्षित रीस्टोर कर सकें ।
3. साथ ही दो तरीक़ों से अपने सोशल अकाउंट का प्रमाणीकरण करें ताकि कोई आपके अकाउंट को कोई आसानी से नहीं खोल सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
4. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को मज़बूत रखे ।
5. अकाउंट हैक होने से कई तरह से नुक़सान हो सकता है जैसे अगर (Account) आप इन्फ़्लूयन्सर हो तो आपकी कमाई का नुक़सान, कंपनी अकाउंट हैक होने से ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होने का डर बना रहता है ऐसे में जितना ज़्यादा हो सके उतना मज़बूत पासवर्ड रखना चाहिए.