Transgender Couple: विश्व भर में हमे रोज कोई न कोई वायरल या कोई अनोखी खबर देखने को मिल ही जाती है. इसी प्रकार एक मामला केरल का इन दिनों बहोत सुर्खिया बटोर रहा है जहां एक पुरुष ट्रांसप्लांट के जरिए पहले तो महिला बना है, और अब वह प्रेग्नेंट भी हो गया है. वह बच्चे को इसी मार्च के महीने में जन्म भी देगा. बच्चे के जन्म होने के बाद वह उसे ब्रेस्ट मिल्क बैंक के जरिए दूध पिलाने की योजना बना रहा है. यह ट्रांसजेंडर कपल केरल के कोझिकोड के रहने वाले हैं|
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 8th February 2023 | आज का राशि फल दिनांक 8 फरवरी 2023
केरल के कोझीकोड के सहद और जिया पावल एक ट्रांसजेंडर कपल हैं. और अब वे अपने जीवन की एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं. ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने गर्भवती होने के लिए अपनी ट्राजिसनिंग प्रोसेस को बंद कर दिया है. दंपति अब मार्च में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. जिया ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. आपको बता दे की यह भारत में ट्रांसजेंडर समुदाय के बीच ऐसा पहला मामला हमे देखने को मिला है. कोझिकोड में एक शास्त्रीय नृत्य शिक्षिका जिया ने कहा हैं, ‘जब हमने तीन साल पहले एक साथ रहना शुरू किया, तो हमने सोचा कि हमारा जीवन अन्य ट्रांसजेंडरों से अलग होना चाहिए. अधिकांश जोड़ों का समाज के साथ-साथ उनके परिवारों द्वारा भी बहिष्कार किया जाता है. हम एक बच्चा चाहते थे ताकि इस दुनिया में हमारे दिनों के बाद भी एक व्यक्ति हो’ जिया ने कहा कि वे बहुत सोच-विचार और विचार-विमर्श के बाद बच्चा पैदा करने के फैसले पर पहुंचे हैं. (Transgender Couple)
21 साल की ट्रांस महिला जिया और 23 साल की सहद पिछले तीन सालों से साथ रह रहे हैं. तब से, दोनों ने अपनी संक्रमण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में हार्मोन थेरेपी की है. जिया ने कहा कि बदलाव की प्रक्रिया के तहत सहद के स्तन हटा दिए गए थे, वह अगले महीने बच्चे को जन्म देने के बाद पुरुष बनने की अपनी यात्रा जारी रखेगी. जिया ने कहा, ‘ट्रांस पुरुष और ट्रांस महिला बनने की हमारी यात्रा जारी रहेगी. मैं अपना हार्मोन उपचार जारी रख रहा हूं. डिलीवरी के छह महीने या एक साल बाद सहद भी ट्रांस मैन बनने के लिए इलाज फिर से शुरू करेगा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिया का कहना है कि उन्हें कोझीकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों से मदद मिली, जहां सहद अगले महीने बच्चे को जन्म देने वाले हैं. जिया ने कहा, ‘चूंकि सहद ने दोनों स्तन हटा दिए हैं, इसलिए हमें मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने की उम्मीद है’ तिरुवनंतपुरम के मूल निवासी सहद अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे और अब छुट्टी पर हैं. सहद और जिया ने अपनी ट्रांसजेंडर पहचान के बारे में जागरूक होने के बाद अपने शुरुआती वयस्कता के दौरान अपने परिवारों को छोड़ दिया. यह कपल अब कोझिकोड में रहते हैं. कोझिकोड का यह ट्रांसजेंडर कपल इस समय विश्व भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, सोशल मीडिया पर इस कपल द्वारा शेयर की गयी तस्वीरें खूब जमकर वायरल हो रही है. जिसमे हमे लोगो द्वारा तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है| (Transgender Couple)