चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं की वह दीनदहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे देते हैं और पुलिस का भी कोई ख़ौफ़ नहीं | मनीमाजरा की इंदिरा कॉलोनी में दीनदहाड़े दो युवकों पर चाकूओं से हमला | हमले में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए| जिनको मनीमाजरा डिस्पेंसरी में दाखिल कराया था पर हालत गंभीर देख डाक्टरों ने सेक्टर -32 अस्पताल एडमिट करा दिया | (Knives Were Used In Indira Colony Behind Children’s Fight)
ये भी पड़े – Panchkula:- नशीली दवाईंया की तस्करी मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को काबू, 5 दिन का लिया पुलिस रिमांड |
दोनों जख़्मी युवक की पहचान इंदिरा कॉलोनी के मकान नंबर 1186 रहने वाले 60 वर्षीय नन्हे और 30 वर्षीय राजेश के रूप में हुई हैं | इस हमले की वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है | DSP उदयपाल ने कहा इंदिरा कॉलोनी में दो युवक पर विजय नामक युवक द्वारा चाकूओं से हमला किया | हमले में नन्हे और राजेश गंभीर रूप से जख़्मी हैं जिनका इलाज 32 अस्पताल में चल रहा हैं| आरोपी के खिलाफ CCTV और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी | (Knives Were Used In Indira Colony Behind Children’s Fight)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?