Chaitra Navratri Ke Totke:- ज्योतिष शास्त्रों में बताये गए कुछ उपाय चैत्र नवरात्रि में करने पर बहुत ही कारगर माना जाता हैं. मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इन उपायों को करने से मनुष्य को मां भवानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. नवरात्र के दिनों में किए गए ये टोटके बहुत असरदार होते हैं. इन टोटकों द्वारा धन की देवी मां लक्ष्मी को भी आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा होने पर व्यक्ति को कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता, ज्योतिष शास्त्रों में बताये गए इन उपायों में से कुछ उपाय भी कर लिए जाएं तो आप पर भी माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएँगी|
चलिए जानते हैं किन उपायों द्वारा मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है:- (Chaitra Navratri Ke Totke)
लक्ष्मी साधना के ये टोटके कराएंगे धन लाभ
- लक्ष्मी साधना के अनुसार नवरात्रि के दिनों में माता को लाल वस्त्र अर्पित करने चाहिए. साथ ही इसके अलावा सुहाग का सामान चढ़ाने से भी माता प्रसन्न होती हैं. मां दुर्गा और मां लक्ष्मी के समक्ष हर दिन शुद्ध घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. नवरात्रि के दिनों में मां लक्ष्मी को लाल रंग के फूल चढ़ाने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है और साथ ही व्यक्ति को हर तरह की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है|
- भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए नवरात्रि के दिनों में माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा हर दिन सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाये. नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इस उपाय को करने से भक्तों को शुभ फल की प्राप्ति होती है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- लक्ष्मी साधना के लिए नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें. यदि आप किसी कारणवश दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर सकते हैं तो कम से कम कवच, अर्गला, और कीलक का पाठ कर सकते है. इससे दुर्गा और लक्ष्मी मां से विशेष फल प्राप्त होता है. (Chaitra Navratri Ke Totke)
- एक तांबे का सिक्का, और तांबे की कोई भी वस्तु मां को अर्पित करें. माता रानी की पूजा के बाद ये सिक्का अपने पर्स में रख लें या फिर इस सीके को आप गले में धारण कर सकते है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी |
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/