Jyotish Upay:- भूत-प्रेत हो या चुड़ैल डायन इन सबका उल्लेख हमे हर धर्म में देखने को मिल ही जाता है| धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई इंसान इन सब चीज़ों के चपेट में आ जाता है, तो उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है | इन सब चीज़ों के चलते उस व्यक्ति के साथ हमेशा कुछ उल्टा सीधा ही होता है | लोगों की मान्यतों के अनुसार कहें तो भूत या प्रेत अपनी इच्छा पूर्ति के लिए ही व्यक्ति को परेशान करता है| दूसरी तरफ कहा जाता है की डायन की नजर का असर सबसे अधिक बच्चों पर पड़ता हैं। जिन बच्चों पर डायन की नजर पड़ जाये वे अक्सर बीमार रहते हैं या रात में सोते समय उन्हें डर लगता हैं। यदि आप भी ऐसी किसी परेशानी से जूझ रहे है, तो आप भी ज्योतिषों द्वारा प्रेत बाधा या डायन की बला टालने के लिए बताये गए इन उपायों को अपना सकते है।
तो चलिए जानते है इन सब बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए बताये गए कुछ उपायों के बारे में: (Jyotish Upay)
1. ज्योतिषों के अनुसार अगर आप भूत-प्रेत या किसी बुरी शक्ति से परेशान हैं, तो अमावस्या की रात में आप अपने घर के किसी पवित्र स्थान या पूजा घर में चांदी के कटोरे में कपूर व लौंग को जलाएं। उसके बाद आप अपने इष्ट देव से उन बुरी शक्तियों से रक्षा करने के लिए प्रार्थना करें। फिर, कपूर और लौंग के दीप को पूरे घर में दिखाएं। ऐसा करने से भूत-प्रेत की समस्या दूर होती है। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि यह उपाय आपको सोने से पहले करें।
2. अगर आप प्रेत बाधा जैसी समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो पुष्य नक्षत्र में घर के बाहर मुख्य द्वार पर धतूरे का पौधा लगाएं। अगर घर के मुख्य दरवाजे पर जगह नहीं है, तो धतूरे के पौधे के जड़ को भी लगा सकते हैं। हालांकि, जमीन में जड़ लगाते समय एक चीज का ध्यान रखें कि जड़ वाला हिस्सा बाहर रहे। ज्योतिषों के अनुसार इस उपाय को करने से भी प्रेत बाधा जैसी समस्या दूर होती है।
3. अगर आप डायन की बाधा से परेशान हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अशोक के सात पत्ते घर ले आएं। स्नान-ध्यान करने के बाद विधिवत पूजा पाठ करें। उसके बादअशोक के पत्ते को मंदिर में रखें और अशोक के पत्ते की रोजाना पूजा करें। वहीं, जब पत्ते सुख जाए, तो उन्हें हटाकर नए पत्ते लाकर रख दे। इस उपाय को करने से डायन की बला टल जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
4. अगर आपके घर में बच्चे बीमार रहते हैं या उन्हें सोते समय डर लगता हैं, तो ऐसे में आपके घर में बुरी शक्तियों का प्रकोप हो सकता है। उन बुरी शक्तियों से छुटकारे के लिए घर की दक्षिण दिशा में घी का दीपक जलाएं। साथ ही अपने पितरों से अपने परिवार की रक्षा हेतु कामना करें। इस उपाय को करने से प्रेत बाधा दूर होती है। इसके अलावा दिवाली की रात पूजा में प्रज्वलित दीपक से काजल बनाकर उसे लगाने से भी बच्चे पर बुरी शक्तियां का प्रभाव नहीं पड़ता है। (Jyotish Upay)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/