Vastu Shastra Tips:- मिट्टी के घड़े को शीतल जल के लिए गर्मी के दिनों में उपयोग करना सदियों पुरानी परम्परा चली आ रही है. मटके का पानी पीना सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. मिट्टी के घड़े का उपयोग तो हज़ारों सालो से चला ही आ रहा है, वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी का घड़ा होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा शगुन शास्त्र में बताया गया है की यदि घर से व्यक्ति को निकलते समय जल से भरा मिट्टी का घड़ा या पात्र दिख जाए तो यह उसके लिए बेहद शुभ संकेत होता है. ऐसा होने से व्यक्ति को हर काम में सफलता दिलाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में पानी से भरा हुआ मिट्टी का घड़ा रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे घर में कभी भी पानी की कमी नहीं होती है. साथ ही घर में माता लक्ष्मी का वास होता है.
तो चलिए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मिट्टी का घड़ा रखने के क्या नियम होते है| (Vastu Shastra Tips)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पानी और मिट्टी के घड़े को धन-संपत्ति से जोड़ा गया है. जिसके चलते ऐसा कहा जाता है कि घर में पीने के पानी वाले बर्तन को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. खासतौर पर रात के समय पानी के बर्तनों को खाली छोड़ना अशुभ होता है. चलिए जानते हैं की वास्तु शास्त्र के नियमो के अनुसार घर की किस दिशा में मिट्टी का पानी से भरा घड़ा रखना शुभ होता है|
- वास्तु शास्त्र में बताया गया है की घर में मिट्टी का नया घड़ा लाकर उसे पहले अच्छी तरह से धोएं. बेहतर होगा कि उसमें कुछ देर के लिए पानी भरकर रख दें और कुछ घंटों बाद इस पानी को फेंक दें. इसके बाद घड़े में पानी भरकर उसका सेवन करें. साथ ही उस घड़े का सबसे पहला पानी किसी बच्चे को विशेषकर किसी कन्या को पिलाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत रहती है.
- घर की उत्तर दिशा को वास्तु शास्त्र में मिट्टी का घड़ा रखने की सबसे सही दिशा बताई गयी है. उत्तर दिशा वरुण देव यानी जल के देवता की दिशा होती है. इस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखना घर के लोगों के लिए शुभ संकेत लेकर आता है, साथ ही उन्हें तरक्की दिलाता है. यदि किसी करणवर्ष उत्तर दिशा में मिट्टी का घड़ा नहीं रख पाएं तो उत्तर-पूर्व दिशा में भी रखा जा सकता हैं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए है या आपके कामकाज में बाधा आ रही हो और धन का आगमन नहीं हो रहा तो इस स्तिथि में रोज शाम को मिट्टी के घड़े के सामने दीपक जला दें. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में सकारात्मकता बढ़ेगी. साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास होने लगेगा|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- यदि आप अपने घर में मिट्टी का घड़ा रखते है तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है की वह घड़ा कभी भी खाली न हो. घड़े में हमेश पानी पानी हो इसका ध्यान रखें. खास तौर पर रात के समय घड़े को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है और व्यक्ति के लिए अशुभ संकेत देने का कारण बन जाता है.
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/