Astro Tips For Tulsi leaves:- तुलसी के पौधों को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता हैं. लगभग हर हिंदू घर में हमे तुलसी का पौधा देखने को मिल सकता है. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी वास माना जाता हैं. कहा जाता है की तुलसी का पौधा जिस घर में भी लगाया गया होता है, वहां कभी वास्तु दोष नहीं होता. साथ ही उस घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे को लगाने से घर का वातावरण शुद्ध और घर में सकारात्मक आती है. हिंदू धर्म में सुबह – शाम तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. तुलसी का उपयोग आयुर्वेद में औषधियों के रूप में भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय देखने को मिलते है, जिनको करने से व्यक्ति की मनचाही मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ये भी पड़े – बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन पर हुई फायरिंग: पुलिस के अनुसार, सोते वक्त 4 जवानों को लगी गोली|
चलिए जानते है ज्योतिष शास्त्र में बताये गए तुलसी के पत्तों के उपायों के बारे में:- (Astro Tips For Tulsi leaves)
मनचाही मनोकामना पूर्ति के लिए:-
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की यदि आपको ऐसी कोई दिली इच्छा है, जो कई दिनों से आप अपने मन में दबाए हुए हैं. तो उसे पूरा करने के लिए तुलसी के 11 पत्ते रविवार या एकादशी के दिन तोड़ ले. इन पत्तों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें, इसके बाद हनुमान जी पर चढ़ाए जाने वाले नारंगी सिंदूर में तेल मिलाकर तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित करें, और उन्हें अपनी मनोकामना बताएं. धार्मिक मान्यतों के अनुसार ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी.
नकारात्मक प्रभाव हटाने के लिए:-
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की यदि आपके घर में अशांति का वातावरण रहता है, तो इसके लिए आप तुलसी के चार-पांच पाटों को लेकर उन्हें धोकर साफ कर लें. उसके बाद किसी पीतल के लोटे या फिर कोई अन्य पात्र लेकर उसमें साफ जल लेकर तुलसी के पत्ते डालकर रख दें, प्रतिदिन नहाने के बाद घर के दरवाजे पर इस जल का छिड़काव करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख – शांति का वास होता है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए:-
यदि आप आर्थिक तंगी के चलते यदि आप परेशान हैं. तो इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर उसे अपने घर के धन स्थान यानि जिस भी जगह पर धन रखते है वहां रख दें या फिर इन्हें आप अपने बटुए में भी रख सकते हैं. ऐसा माना जाता है इस उपाय को करने से आपको आर्थिक तंगी से जल्दी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भाग्योदय के लिए:-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप के बने बनाए काम भी बिगड़ रहे हैं, और आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो ऐसा में आप आटे का एक दीपक बनाकर उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर शाम को तुलसी के सामने प्रज्वलित करें. इस दीपक को तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रखने से भाग्य साथ देने लगता है, और आपके बिगड़े काम बनने लगते हैं| (Astro Tips For Tulsi leaves)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/