Mahamrityunjay Mantra : हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है. भक्त लोग इस दिन भोलेनाथ की पूजा-पाठ कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते है. कहा जाता है की अपने हर भक्त की समस्या को भगवान शिव उन्हें आशीर्वाद देते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है की यदि व्यक्ति विधि-विधान से भोलेनाथ के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें तो उसकी अकाल मृत्यु टल जाती है. वैसे तो प्रतिदिन इस मंत्र को हर सोमवार के दिन जपने से व्यक्ति को इसका विशेष लाभ प्राप्त होता है. शास्त्रों में ऐसा कहा गया है की अगर व्यक्ति नियमित रूप से भोलेनाथ के इस महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते है तो वो मोक्ष को प्राप्त होता है|
(ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ)
ये भी पड़े – सिक्किम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता|
महामृत्युंंजय मंत्र का क्या होता है अर्थ?
सृष्टि के पालनहार, तीन नेत्र वाले भगवान भोलेनाथ की हम पूजा करते हैं. पूरी दुनिया में सुरभि फैलाने वाले भगवान शिव हमें मृत्युं के बंधन से मुक्ति प्रदान करें, जिससे हमें मोक्ष प्राप्त हो.
किस विधि-विधान से करें महामृत्युंंजय मंत्र का जाप: (Mahamrityunjay Mantra)
- भोलेनाथ के इस पावन मंत्र का जाप हमेशा सोमवार के दिन से आरंभ करना चाहिए.
- हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महामृत्युंतजय मंत्र का जाप सवा लाख बार करना चाहिए.
- वैसे तो इस मंत्र का नियमित जाप लाभदायक होता है, परंतु सोमवार के दिन या फिर सावन मास में इस मंत्र का जाप अत्यंत ही लाभकारी माना जाता है.
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग सर्वोत्तम माना गया है.
- भक्त को भूलकर भी दोपहर 12 बजे के बाद महामृत्युंंजय मंत्र का जाप नहीं करना चाहिए.
- धर्म शस्त्रों के अनुसार महामृत्युंजय मंत्र का जाप पूर्ण होने के बाद हवन करना चाहिए.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महामृत्युंजय मंत्र से होने वाले चमत्कारी लाभ:
- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने का सबसे बड़ा लाभ यह है की इससे अकाल मृत्यु और अकाल मृत्यु का भय दोनों ही दूर हो जाते हैं.
- इस मंत्र के जाप से महारोग, प्रॉपर्टी विवाद, गृह क्लेश, धन-हानि, ग्रहपीड़ा, ग्रहबाधा, सजा का भय, समस्त पापों से मुक्ति आदि समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
- नियमित रूप से महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से व्यक्ति ऊर्जावान भी महसूस करता है|
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/