Dirtiest Trains: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क्स में से भारतीय रेलवे भी है. इंडियन रेलवे भले ही अपनी सुविधाओं में सुधर करता रहता हैं लेकिन ट्रेनों में गंदगी के मामले में अब भी काफी कदम उठाने बाकि है. चाहे राजधानी एक्सप्रेस हो या कोई लोकल ट्रैन अधिकतर ट्रेनों में हमे गंदगी देखने को मिल ही जाती है, जिसे लेकर रेलवे हर संभव नए-नए प्रयास कर रहा है ट्रेनों में होने वाली गंदगी को कम करने की लेकिन गंदगी से उनमें सफर करने वाले यात्री परेशान होते हैं. आज हम आपको भारत के उन 10 ट्रेनों के बारे में बताएंगे जिनमें होने वाली गंदगी पर रेलवे को सबसे अधिक शिकायतें मिली हैं. अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करने की सोच रहे है तो एक बार जरूर सोचें|
ये भी पड़े – गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को लखनऊ की NIA कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा|
इस ट्रेन में भूलकर भी न करना सफर:
रेल मदद ऐप पर मिली शिकायतों के अनुसार गंदगी के मामले में पहले नंबर पर अति है (सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस). यह ट्रेन पंजाब के अमृसर से बिहार के सहरसा जिले तक जाती है. यह ट्रेन दोनों तरफ से ही खचाखच भरकर ही चलती है. इस ट्रेन में गंदगी की सबसे ज्यादा 81 शिकायतें मिली हैं. रेल मदद ऐप में लोगों ने इसमें कोच से लेकर सिंक और टॉयलेट केबिन तक में गंदगी पसरे रहने की कंप्लेंट की हैं. इस ट्रेन की गिनती देश की सबसे खराब सुविधाओं वाली तरीन में की जाती है.
इन ट्रेनों में भी मिली गंदगी की शिकायत: (Dirtiest Trains)
इसके बाद (जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी की 67 शिकायते, (श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी की 64 शिकायते, इसके बाद (बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी की 61 शिकायते और (फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी की 57 शिकायतें मिली हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों ने इन ट्रेनों के कोच में फैली हुई गंदगी और साफ-सफाई न होने की शिकायत की है.
गंदगी के मामले में ये ट्रेनें भी पीछे नहीं रही:
आपको बता दे की दिल्ली से बिहार जाने वाली (आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स्प्रेस) ट्रेन में गंदगी की 52 शिकायते, इसके बाद (अमृतसर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस) ट्रैन में गंदगी की 50 शिकायते, (अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी की 40 शिकायते और (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस) ट्रेन में गंदगी से जुड़ी 35 शिकायतें देखने को मिली हैं. इन 10 ट्रेनों में एक महीने में कुल 1079 शिकायतें रेलवे को प्राप्त हुई हैं. जिनमें ट्रैन के कोच में गंदगी, बाथरूम में पानी की अनुपलब्धता, कंबल-चादर की गंदगी और फटी सीटों की कंप्लेंट शामिल रहीं है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इन सब के अलावा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी सामने आई कंप्लेंट: (Dirtiest Trains)
आपको बता दे कि गंदगी की सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्वी भारत की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों से आई है. गंदगी के मामले में टॉप 10 ट्रेनों में 7 ट्रेनें उत्तरी और पूर्वी भारत को जोड़ने वाली रहीं है. जबकि (मुंबई से माता वैष्णो देवी कटरा) जाने वाली ट्रेनें भी गंदी पाई गईं है. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही (राजधानी एक्सप्रेस) ट्रेन में भी लोगों ने गंदगी की शिकायतें कीं है. रेलवे अफसरों का कहना है कि गंदगी को दूर करने के लिए अब ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा स्टार्ट की गई है. इसके तहत कंप्लेंट मिलते ही ट्रेन में तुरंत उस कंप्लेंट का निवारण करने की कोशिश की जाती है|