Dark Web:- आज के इस आधुनिक समय में भी अधिकतर लोगों को इंटरनेट पर डार्क वेब की भी कोई अलग दुनिया है के बारे में नहीं पता। डार्क वेब की दुनिया आम इंटरनेट की दुनिया से बहुत ही ज्यादा बड़ी हैं जिसका हम अंदाज़ा तक भी नहीं लगा सकते. इस डार्क वेब की दुनिया में आपको तरह-तरह के गैर कानूनी काम देखने को मिल जाएंगे, कोई यहां से ड्रग्स मंगवाता है, तो कोई नाबालिग बच्चों की पॉर्न बेचता है, तो कोई यहां बैंकिंग डेटा और पासवर्ड को हैक कर उन्हें बेचता है। डार्क वेब की दुनिया में बड़े पैमाने पर क्रिप्टो करेंसी की ब्लैक मार्किट भी देखने को मिलती है|
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 12th March 2023 | आज का राशि फल दिनांक 12 मार्च 2023
क्या होता है डार्क वेब
डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है, जहां वैध और अवैध दोनों तरह के काम करते हुए देखने को मिलता है। इंटरनेट का 96 फीसद हिस्सा डीप वेब और डार्क वेब के अंदर आता है। आम लोग इंटरनेट की दुनिया के केवल 4% हिस्से का इस्तेमाल करते है, जिसे सरफेस वेब कहा जाता है। डीप वेब पर मौजूद कंटेंट को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है जिसमें ई-मेल, नेट बैंकिंग, आते हैं। डार्क वेब को खोलने के लिए टॉर ब्राउजर (Tor Browser) का इस्तेमाल किया जाता है। डार्क वेब पर ड्रग्स, हथियार, पासवर्ड, चाईल्ड पॉर्न जैसी कई बैन चीजें देखने को मिल जाती हैं। (Dark Web)
कैसे काम करता है डार्क वेब
आपको बता दें कि डार्क वेब ओनियन राउटिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। ये यूजर्स को ट्रैकिंग और सर्विलांस से बचाता है और उनकी गोपनीयता बरकरार रखने के लिए सैकड़ों जगह रूट और री-रूट करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो डार्क वेब ढेर सारी IP एड्रेस से कनेक्ट और डिस्कनेक्ट होता है, जिससे इसको ट्रैक कर पाना असंभव हो जाता है। यहां यूजर की इन्फॉर्मेशन इंक्रिप्टेड होती है, जिसे डिकोड करना नाममुकिन है। डार्क वेब पर डील करने के लिए वर्चुअल करेंसी जैसे बिटकॉइन का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है, ताकि ट्रांजैक्शन को ट्रेस न किया जा सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डार्क वेब पर होते हैं तरह-तरह के गैर कानूनी काम (Dark Web)
डार्क वेब पर हत्याओं की सुपारी देने से लेकर हथियारों की तस्करी तक कई अवैध काम होते हैं। डार्क वेब पर यूजर्स से उनकी पर्सनल डिटेल लीक करने की धमकी देकर उनसे मोती रकम वसूली जाती हैं। डार्क वेब पर ढेर सारे ऐसे भी स्कैमर्स होते हैं, जो बेहद सस्ते में वो चीजें भी बेचते हैं जो बैन हैं। बहुत से लोग वहां सस्ते फोन खरीदने के चक्कर में लाखों रुपये गवां देते हैं। डार्क वेब की दुनिया में रेड रूम, टॉर्चर रूम जैसी चीज़े भी देखने को मिलती है, जहां एक आदमी पर क्रूरता करते लोग देखने को मिल जाते है|