Stomach Cleansing Juice: पेट का भारीपन मन को भी बेचैन कर देता है. यदि हमारा अच्छे से साफ ना हो तो हमारा नियमित दिनचर्या में भी मन नहीं लग पाता जब तक पेट पूरी तरह से साफ नहीं होता तब तक हमे बहुत ज्यादा परेशानी होती. यदि कब्ज की समस्या हो और वह परेशानी और बढ़ती जाये तो काफी परेशानी होती है. हालांकि पेट को साफ करने के लिए हम कई बार अलग-अलग तरीके अपनाते है, लेकिन कई दफा वह तरीके भी काम नहीं आ पाते. यहाँ हम आपको ऐसे कुछ नेचुरल जूस के बारे में बताएंगे जिनका सेवन से आंत में जितनी भी गंदगी होती है उन सबको यह साफ करने में सहायक होते है.
वैज्ञानिक दृष्टि से कहा जाए तो फाइबर- कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है. फाइबर की मात्रा हरी सब्जी में पाई जाती है. इसके साथ ही कई फलों में भी फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इसलिए आप यहां बताए जा रहे इन तीन तरह के जूस का सेवन कर सकते है, जो आपकी आंत की गंदगी साफ करने में सहायक हो सकते है.
पेट साफ करने में सहायक ये 3 जूस: (Stomach Cleansing Juice)
सेब का जूस: (Apple Juice)
अगर कई दिनों से आपका पेट साफ नहीं हो रहा है तो आप सेब के जूस का सेवन कर सकते हैं, अध्ययनों द्वारा यह साबित हो चुका है कि सेब का जूस गट डिटॉक्स के लिए बेहद फायदेमंद होता है. सेब का जूस पीने के बाद पेट तेजी से साफ हो जाता है. सेब का जूस बनाते समय ध्यान रहे कि इसे छिले नहीं बल्कि छिलका सहित इसका जूस बनाएं क्योंकि छिलके में बहुत अधिक फाइबर होता है.
वेजिटेबल जूस: (Vegetable Juice)
रिपोर्ट्स के अनुसार पेट को साफ करने के लिए बेजिटेबल जूस बहुत फायदेमंद होता है. आप बेजिटेबल जूस में फूलगोभी, ब्रोकली, पालक, टमाटर, गाजर, बंद गोभी, लौकी, करेला आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दे की वेजिटेबल जूस को खाली पेट पीने से पेट बहुत जल्दी साफ हो जाता है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
लेमन जूस: (Lemon Juice)
पेट साफ करने के लिए लेमन जूस का भी आप सेवन कर सकते हैं. लेमन जूस में पर्याप्त मात्रा में विटामिन C पाया जाता है जो एसिडिटी को भी खत्म कर देता है. लेमन जूस पेट में छुपे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. लेमन जूस को आप हल्का गुनगुना कर पी सकते हैं. ऐसा करने से इसका असर जल्दी होता है|
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|