Hanuman Jayanti 2023:- हनुमान जयंती का पावन पर्व चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जिस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है की पूर्णिमा के दिन ही श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था, जिसके उपलक्ष्य में बजरंगबली के भक्त हनुमान जयंती का पर्व मनाते है इस वर्ष की हनुमान जयंती की तारीख को लेके लोगो में कन्फ्यूजन हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा की शुरुआत इस साल 5 अप्रैल को हो रही है. जो सुबह के 9 बजकर 55 मिनट के बाद शुरू होगी और 6 अप्रैल को 10 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी.
ये भी पड़े – इनोवा कार चोरी मामलें में पंचकूला पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार|
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. हालांकि पूर्णिमा 5 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 55 मिनट में प्रवेश कर रही है. इसका समापन 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक होगा. लिहाजा उदय तिथि के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को ही मनाई जाएगी.
हनुमान जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त: (Hanuman Jayanti 2023)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जयंती की पूजा का समय 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजकर 55 मिनट तक भगवान हनुमान की पूजा कर लें. ज्योतिषों के अनुसार इस समय पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. वहीं, इस दिन सुंदर कांड का पाठ और हनुमान चालीसा पढ़ने से भक्त के सारे कष्टों का निवारण भी होता है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हनुमान जयंती की पूजा विधि: (Hanuman Jayanti 2023)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती की पूजा बताये गए शुभ मुहूर्त में ही करें. भगवान हनुमान को स्नान कराकर लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि अर्पित करें. उसके बाद हनुमान चालीस का पाठ करें. हनुमान मंत्र का जाप भी कल्याणकारी होगा. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. बजरंगबली के आशीर्वाद से आपके पूरे परिवार की उन्नति होगी. संकट मिटेंगे और दोष दूर होंगे. साथ ही सच्चे मन से पूजा करने वाले को बजरंगबली का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है|
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/