Know On What Basis Dense Fog, Cold Wave Or Cold Day Is Decided: आप लोगो ने मौसम से जुड़े ये शब्द जैसे कोहरा, शीतलहर या फिर कोल्ड डे… तो रोज ही पड़ते या सुनते होंगे लेकिन क्या आपको पता है इस बात का पता कैसे लगाया जाता है की आज का दिन ठंडा रहेगा या किन इलाको में आज शीतलहर चलेंगी. चलिए जानते है आखिर मौसम विभाग इन सब चीज़ो का पता कैसे लगता है| पिछले कई दिनों से उत्तर भारत में मौसम का कहर जारी है. दिल्ली-NCR में ठंडी हवाएं चल रही हैं, कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति भी है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर की स्थिति भी बरकरार है. इसके साथ ही कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में सुबह के वक्त कोहरे के चलते विजिबिलिटी में कमी देखने कम मिलती है|
ये भी पड़े – Delhi के द्वारका में अज्ञात व्यक्ति ने की 2 मासूम कुत्तो से क्रूरता, आरोपी की तलाश जारी|
घने या हलके कोहरे का कैसे पता लगाया जाता है?
पंजाब और हरियाणा में 29 दिसंबर को शीतलहर के साथ कोहरे भी देखा गया. पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई. जबकि अमृतसर में 25 और पटियाला में 200 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई. हरियाणा की बात करें तो अंबाला और चंडीगढ़ में 200 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली में 25 मीटर और बहराइच में 200 मीटर तक विजिबिलिटी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. बता दें कि दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बहुत घना कोहरा छाया रहा.
कब चलती है शीतलहर? (Know On What Basis Dense Fog, Cold Wave Or Cold Day Is Decided)
मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है तो IMD शीतलहर की घोषणा करता है. शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो. वहीं , “गंभीर” शीतलहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या फिर तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम हो|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
प्रदूषण का क्या है पैमाना?
सर्दियों में कई राज्यों में प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या देखी जाती है. खासकर दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप ज्यादा रहता है. इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI द्वारा मापा जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है| (Know On What Basis Dense Fog, Cold Wave Or Cold Day Is Decided)