Jaya Ekadashi: हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष को जया एकादशी का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल जया एकादशी 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार को पड़ रही है. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है. मयताओं के अनुसार कहा जाता है कि जो भी भक्त जया एकादशी का व्रत रखता है, उस व्यक्ति पर भूत प्रेत और पिशाचों का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. ऐसा माना जाता है की इस दिन व्रत रखने वाले सभी भक्त पापमुक्त हो जाते हैं. जया एकादशी के दिन वस्त्र, धन, भोजन और आवश्यक चीजों का दान करना शुभ माना जाता है. जया एकादशी को दक्षिण भारत में ‘ भूमि एकादशी ‘ और ‘ भीष्म एकादशी ‘ के नाम से भी मनाया जाता है.
ये भी पड़े – आपदा मित्र योजना के तहत पंचकूला में 200 लोगों को दिया जायेगा प्रशिक्षण-उपायुक्त
जया एकादशी शुभ मुहूर्त:- (Jaya Ekadashi Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, जया एकादशी की शुरुआत 31 जनवरी 2023 को रात 11 बजकर 53 मिनट पर होगी और इसका 01 फरवरी 2023 को दोपहर 02 बजकर 01 मिनट पर समापन होगा. उदयातिथि के अनुसार, जया एकादशी 01 फरवरी को ही मनाई जाएगी. जया एकादशी पारण- 02 फरवरी 2023, सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 09 बजकर 19 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग- 1 फरवरी सुबह 07 बजकर 10 मिनट से 2 फरवरी की आधी रात 03 बजकर 23 मिनट तक
जया एकादशी की पूजन विधि:- (Jaya Ekadashi Pooja Vidhi)
इस दिन प्रातः काल में स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद पूजा में धूप, दीप, फल और पंचामृत जैसे वस्तुएं शामिल करें.इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना भी अनिवार्य होता है. हिन्दू धर्म में एकादशी के दिन की पूजा में भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा करने का विधान बताया गया है. एकादशी व्रत में जागरण करना बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसे में रात में जगकर श्री हरि के नाम का भजन करें. इसके बाद अगले दिन द्वादशी पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं. उन्हें दान दक्षिणा दें और उसके बाद ही अपने व्रत को पूर्ण करें|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जया एकादशी के दिन क्या करें और क्या न करें:- (Jaya Ekadashi Do’s & Donts)
- एकादशी के व्रत वाले दिन विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करना बेहद शुभ माना जाता है.
- इस दिन सभी लोगों को सदाचार का पालन करना चाहिए.
- इसके अलावा जो लोग व्रत नहीं रख सकते हैं उन्हें भी इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.
- इस दिन सात्विक भोजन ही करें और दूसरों की बुराई करने से बचें.
- जया एकादशी के दिन भोग विलास, छल कपट, जैसी बुरी चीजों से बचना चाहिए.
- इस दिन लहसुन, प्याज, बैंगन, मांस, मदिरा, पान, सुपारी, तंबाकू इत्यादि खाने से भी परहेज करना चाहिए.
Disclaimer: ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/