MahaShivratri: महाशिवरात्रि का पवन पर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू धर्म ग्रंथो में ऐसा कहा गया है की इसी दिन भगवान भोलेभंडारी और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. ऐसा बताया जाता है की इसी दिन भगवान शिव ने वैरागी जीवन त्यागकर राजा हिमांचल और रानी मैना की पुत्री माता पार्वती को अपनी जीवन संगिनी के रूप में स्वीकार किया था. भारत में हर साल महाशिवरात्रि का पर्व पुरे हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है, भगवान शिव के हर मंदिर में भगतों की भारी भीड़ शिव के दर्शन करने के लिए लगी होती है. लेकिन इस साल महाशिवरात्रि की तारीख को लेकर संशय की स्थिति है. तो चलिए जानते हैं इस बार महाशिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा जाएगा और शंकर-पार्वती की पूजा का मुहूर्त क्या रहेगा|
किस दिन पड़ रहा है महाशिवरात्रि का पर्व (When is MahaShivratri)
हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 18 फरवरी 2023 को रात 08 बजकर 02 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 19 फरवरी 2023 को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी.
पंचांग और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार पहर में करने का विधान है. इस समय शिव-पार्वती की पूजा की जाती है. ऐसे में शिवरात्रि का व्रत और पूजन 18 फरवरी 2023 को ही किया जाएगा. क्युकी चतुर्दशी तिथि 19 फरवरी 2023 को शाम के समय समाप्त हो रही है ऐसे में इस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक शिव साधना करना भी उत्तम होगा.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाशिवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त क्या है? (MahaShivratri Shubh Muhurat)
- प्रथम प्रहर रात्रि पूजा- शाम 06 बजकर 21 – रात 09 बजकर 31
- द्वितीया प्रहर रात्रि पूजा – रात 09 बजकर 31 – 19 फरवरी 2023, प्रात: 12 बजकर 41
- तृतीया प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 12 बजकर 41 – सुबह 03 बजकर 51 (19 फरवरी 2023)
- चतुर्थ प्रहर रात्रि पूजा – सुबह 03 बजकर 51 – सुबह 07:00 (19 फरवरी 2023)
- महाशिवरात्रि पारण समय – सुबह 07:00 – दोपहर 03 बजकर 31 (19 फरवरी 2023)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/