Mangalwar : हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार सप्ताह का हर दिन का किसी न किसी देवी-देवता और ग्रह से सम्बंधित होता है, जिनका अपना-अपना महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि अगर दिन के मुताबिक काम किया जाए तो देवी-देवताओं की असीम कृपा आप पर लगातार बनी रहती है। हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। साथ ही मंगलवार को मंगल ग्रह का भी कारक माना जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन व्यक्ति को ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे आपके जीवन में कोई दोष आए। इस दिन ऐसा कोई भी विशेष काम नहीं किया जाता है जिससे आपके जीवन में कोई बाधा उत्पन्न हो। मंगलवार को गलती से भी अगर कोई गलत काम कर दिया तो उसका परिणाम बुरा होता है। जिससे आपके जीवन पर गलत असर पड़ता है यही नहीं आप आर्थिक रूप से कमजोर भी हो सकते हैं।
कहा जाता है की इस दिन हनुमान जी की पुरे विधि-विधान से पूजा करने से भक्त के सभी कष्ट दूर होते हैं। बहुत से लोगों को अनावश्यक भय और चिंता सताती रहती है जिसके कारण वे तनाव में रहने लगते हैं। ऐसे लोगों को रात में सोते समय मन ही मन हनुमान जी के मंत्र ‘ॐ हनुमते नम:’ का 108 बार जाप करना चाहिए और सुबह उठकर नित्यकर्म से निपटने के बाद एक आसन पर बैठकर इस मंत्र का जप करना चाहिए। धीरे-धीरे भय, चिंता, तनाव और आशंका मिटने लगते है|
चलिए जानते हैं मंगलवार के दिन व्यक्ति को कोनसे काम करने की मनाही होती है: (Mangalwar)
मंगलवार के दिन ना ही किसी को धन देना चाहिए और न ही किसी से धन लेना चाहिए। ऐसा करने से आपको आर्थिक परेशानी और हानि हो सकती है।
मयताओं के अनुसार मंगलवार के दिन गलती से भी व्यक्ति को उड़द की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए कियुँकि उड़द का संबंध शनि से है। इस दिन उड़द खाने से शनि मंगल का संयोग आपकी सेहत के लिए कष्टकारी हो सकता है।
मंगलवार के दिन मछली नहीं खानी चाहिए। इस दिन मछली खरीदने और खाने वाले व्यक्ति का पैसा पानी की तरह बहकर खत्म हो जाता है। (Mangalwar)
मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है। इस दिन सात्विक रहना चाहिए। शराब और मांसाहार से दूर रहना चाहिए। जिससे आपके ऊपर भगवान की कृपा बनी रहे।
मंगलवार को बाल-दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए। इससे आपको मंगलवार दोष लगता है।
मंगलवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए। इस दिन नाखून काटना अशुभ माना जाता है। जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
मंगलवार के दिन शृंगार का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शृंगार का सामान खरीदने से वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दिन भूमि नहीं खोदनी चाहिए। ऐसा करने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव बढ़ता है। इसका कारण यह है कि मंगल भूमिपुत्र माना गया है। इसलिए मंगलवार के दिन घर की नींव रखना भी शुभ नहीं माना गया है।
मंगलवार के दिन काले रंग के वस्त्र न खरीदें और न ही पहनें। इस दिन लाल रंग के वस्त्र पहनने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
मंगल का संबंध बड़े भाई से माना गया है इसलिए मंगलवार के दिन बड़े भाई से झगड़ा नहीं करना चाहिए। भाई से विवाद मंगल को खराब करता है जिससे दुर्घटना और कष्ट का सामना करना पड़ता है। (Mangalwar)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/