मुंबई, 13 जनवरी, 2026: कोटक (Kotak ) अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (कोटक अल्ट्स) ने आज कोटक अल्ट्स कैटलिस्ट अवॉर्ड्स की शुरुआत कर दी है। यह अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य भारत के सबसे बेहतरीन फाइनेंशियल वोडकास्ट को सम्मानित करना है। इस अवॉर्ड में विजेता को 25 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
यह विनर-टेक्स-ऑल अवॉर्ड सही और भरोसेमंद फाइनेंशियल कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इसका मकसद उन कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान देना है, जो युवाओं और पहली बार निवेश करने वालों को सही जानकारी देकर आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें सशक्त बनाते हैं। (Kotak)
जो लोग इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं, वे अपना सबसे बेहतरीन एक वोडकास्ट (वीडियो पॉडकास्ट) जमा कर सकते हैं। यह वीडियो साल 2025 (1 जनवरी, 2025 से 31 दिसंबर, 2025 के बीच) में यूट्यूब पर पब्लिक होना चाहिए। आवेदन 31 जनवरी, 2026 तक katalyst.kotakalternateasset.com पर जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद, इंडस्ट्री के बड़े एक्सपर्ट्स की एक टीम इन वीडियो की जाँच करेगी। वे देखेंगे कि वीडियो की जानकारी कितनी अच्छी है, वह कितना अनोखा है और लोगों को कितना पसंद आ रहा है।
कोटक (Kotak) अल्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि श्रीनिवासन ने कहा, “भारत इस समय फाइनेंशियल भागीदारी की सबसे बड़ी लहर देख रहा है। करोड़ों नए निवेशक इंटरनेट पर सही जानकारी ढूँढ रहे हैं, लेकिन वहाँ बहुत सारी अधूरी और शॉर्टकट वाली सलाह मौजूद है। पॉडकास्ट और वोडकास्ट वित्तीय जानकारी के मजबूत माध्यम बनकर उभरे हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी और उनके भरोसेमंद होने में काफी फर्क है। कैटलिस्ट ऐसे एक क्रिएटर को सामने लाकर इस कमी को पूरा करता है, जो मुश्किल बातों को आसान बनाता है, भरोसा देता है और वित्तीय शिक्षा को रोचक व उपयोगी बनाता है।”
योग्यता और आवेदन के नियम
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए और भारत में रहना चाहिए, साथ में मान्य पहचान पत्र (आईडी प्रूफ) होना जरूरी है।
31 दिसंबर, 2025 तक आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 50,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
31 दिसंबर, 2025 तक आपके पास फाइनेंस से जुड़े वीडियो बनाने का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए और आपने कम से कम 3 सलाह देने वाले एपिसोड (एडवाइजरी एपिसोड) बनाए हों। (Kotak)
एक बेहतरीन वोडकास्ट (कम से कम 5 मिनट का, जो 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2025 के बीच जारी हुआ हो) को 31 जनवरी, 2026 तक katalyst.kotakalternateasset.com पर सबमिट करना होगा।
कंटेंट का उद्देश्य युवाओं और पहली बार निवेश करने वालों के लिए फाइनेंस को आसान बनाना होना चाहिए। यह कंटेंट अंग्रेजी या प्रमुख भारतीय भाषाओं में हो सकता है, लेकिन अंग्रेजी सबटाइटल्स जरूरी हैं।
सभी एंट्रीज का मूल्यांकन एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा कंटेंट की क्वालिटी, नयापन और दर्शकों की भागीदारी के आधार पर किया जाएगा। जूरी और मूल्यांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
कैटलिस्ट अवॉर्ड उन कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान देने के लिए बनाया गया है, जो व्यावसायिक फायदे से पहले भारतीयों की वित्तीय समझ को प्राथमिकता देते हैं। यह अवॉर्ड ऐसे क्रिएटर्स को सराहता है, जो डिजिटल शोर और भ्रामक जानकारियों के बीच से सही, भरोसेमंद और प्रभावशाली निवेश शिक्षा लोगों तक पहुँचाते हैं। जो क्रिएटर्स मुनाफे से ज्यादा सही जानकारी को महत्व देते हैं, उन्हें पहचान देकर यह अवॉर्ड फाइनेंशियल कम्युनिकेशन में क्वालिटी का एक नया मानक तय करता है और पूरे भारत में समझदारी से निवेश करने की संस्कृति को बढ़ावा देता है।
यह पहल खास तौर पर युवा और पहली बार निवेश करने वालों को आत्मविश्वास के साथ वित्तीय फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित करती है, साथ ही कंटेंट क्रिएटर्स को नए और बेहतर तरीके अपनाने तथा ईमानदारी और शिक्षा की उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है। इस तरह कैटलिस्ट भारत में वित्तीय साक्षरता को और अधिक आसान, रोचक और उपयोगी बनाने में मदद कर रहा है, जिससे लाखों लोगों को फायदा हो रहा है।
Advertisement – Accounting Partner –Accutech , Publicity Partner- BDRINGESTA , Branding Partner – Ayuvista,Best Acting Classes Near me- MS Asian Film Academy , Supported by Nav Times News , Powered by MSasian Entertainment , Photography Partner- CK Photography , Hospitality Partner – Health Mark Food





