सिरसा। (सतीश बंसल) पूर्व राज्य मंत्री व मुख्यमंत्री हरियाणा के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने जिले के बड़े गांवों में से एक जोधकां में आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ वे गांव जोधकां पहुंचे। ग्रामीणों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण बेदी कसे आयोजन स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ लेकर गए। समारोह में उमड़े हुजूम को देखकर कृष्ण बेदी गदगद नजर आए, क्योंकि उन्हें देखने व सुनने के लिए पूरा गांव ही कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गया था। कृष्ण बेदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व ग्राम सरपंच को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। (Jodhkan Village)
बता दें कि कृष्ण बेदी लगातार तीसरी बार मनोहर लाल सरकार को सत्ता दिलाने व केंद्र में मोदी सरकार को सशक्त करने के संकल्प के साथ जनता के बीच उतरे हैं। अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए पूरे हरियाणा व खास तौर पर कहें तो सिरसा क्षेत्र में जनता के बीच रह कर समस्याओं को दूर करेंगे व मुख्यमंत्री हरियाणा की जनकल्याण नीतियों का प्रचार करेंगे। कृष्ण बेदी का जलवा बीते दिवस कार्यक्रम के दौरान दिखा, जब उनके काफिले का लोगों ने जोरदार स्वागत किया और कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ ने कृष्ण बेदी आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं के नारों से वातावरण गूंजायमान हो गया। (Jodhkan Village) कृष्ण बेदी सिरसा के सबसे लोकप्रिय, कर्मठ व सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं, जिसका उदाहरण जनता पूर्व में भी देख चुकी है और आगामी समय में भी भली भांति देखने के लिए बेताब है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?