पंचकूला, 9 दिसंबर- पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल कल 10 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के तहत 50 लाभार्थियों को आयूषमान कार्ड वितरित करेंगे। जिला में विभिन्न स्थानों पर 400 लाभार्थियों को आयूषमान कार्ड वितरित किए जाएंगे। उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को आनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे। ( Ayushman Cards)
ये भी पड़े – विश्वास फाउंडेशन ने 50 TB ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट|
महावीर कौशिक ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाते हुये हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का विस्तार किया गया है, जिसके तहत अब अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये है वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों के लगभग 1 लाख 93 हजार 108 लोग इस योजना से लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21 नवंबर को गुडगांव के मानेसर में आयोजित कार्यक्रम से आयुष्मान भारत योजना के विस्तार का प्रदेशभर में शुभारंभ किया था जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने योजना के विस्तार का पंचकूला में शुभारंभ किया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैठक में उपायुक्त ने जिला में नये आयूषमान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि आयूषमान कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए ताकि लाभार्थी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर SDM पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, CMO कार्यालय से डाॅ. विकास गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ( Ayushman Cards)