पंचकूला- हरियाणा कृषि उद्योग निगम के (Kuldeep Singh Multani) नवनियुक्त चेयरमैन कुलदीप सिंह मुलतानी ने आज सेक्टर-4 स्थित निगम के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री अनूप धानक, शाहबाद के विधायक रामकरण काला और निगम के सचिव पंकज सेतिया भी उपस्थित थे।
पदभार ग्रहण करने उपरांत कुलदीप सिंह ने कहा कि उन्हें हरियाणा कृषि उद्योग निगम का चेयरमैन नियुक्त करने के लिये वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अजय सिंह चौटाला का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ वे जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला और कुरूक्षेत्र और अंबाला के कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करते है, जिनका सहयोग उन्हें सदैव मिला है।
कुलदीप सिंह मुलतानी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन के रूप में जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा, लग्न व इमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों और छोटे व्यापारियों के कल्याणार्थ (Kuldeep Singh Multani) विभिन्न योजनायें और कार्यक्रम लागू किये गये है और वे इन योजनाओं को और बेहतर ढंग से लागू करवाने का प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इनका लाभ मिल सके और लोगों का विश्वास सरकार में और बढ़े।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके उपरांत उन्होंने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें सरकार की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करवाने के लिये मेहनत व लग्न से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।