कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) की 15 जनवरी से शुरू होने वाली जनसंदेश यात्रा अब 17 जनवरी से हिसार से शुरू होगी। यात्रा में यह बदलाव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 14 जनवरी से शुरू हो रही भारत न्याय यात्रा को लेकर किया गया है।
ये भी पड़े– Bhupesh Mehta ने पत्नी सहित किया डिवाइन ईरा स्टूडियों का शुभारंभ
सोमवार को जारी बयान में केडिया ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की यह जनसंदेश यात्रा प्रदेश की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी। इसके बाद सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा। इस यात्रा में कुमारी सैलजा के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और विधायक किरण चौधरी भी शामिल रहेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के लिए अन्य सभी कांग्रेस नेताओं को भी न्यौता दिया जाएगा। वहीं आगामी 28 जनवरी को सिरसा में होने वाली रैली के सिलसिले में नवीन केडिया ने कहा कि इस रैली की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं और इसके लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभान मेहता, संदीप नेहरा एडवोकेट, राजेश चाड़ीवाल आदि तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर जाकर रैली का न्यौता दिया जा रहा है। (Kumari Selja)