जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (Labor Day) के अवसर पर स्थानीय सुरखाब चौक व घंटाघर चौक में मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार एक मजदूर अपनी मेहनत से अच्छे से अच्छा मकान बनाता है उसी प्रकार यदि हम अपने मत का प्रयोग करेंगे तो एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।ये भी पड़े– मुख्याध्यापक शंकरलाल डूडी को सेवानिवृति पर दी सम्मानपूर्वक विदाई (Farewell)
उन्होंने कहा कि आने वाली 25 मई को आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें ताकि जिला का शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने मजदूरों को जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा व सुशील कुमार भी उपस्थित थे। (Labor Day)