Job Scam For Land: दिल्ली की अदालत में आज नौकरी के (Delhi Rouse Avenue Court) बदले जमीन घोटाला मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट में पेशी के लिए आज RJD सुप्रीमो लालू यादव व्हीलचेयर पर अदालत में पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी पहुंचीं हैं।
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला (Job Scam For Land) मामले में 27 फरवरी को सभी 16 आरोपियों को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी कर 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में RJD सुप्रीमो लालू यादव अपनी पत्नी और अपनी बड़ी बेटी के साथ पहुंचे अदालत में, वही लालू यादव, राबड़ी देवी के साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी इस मामले में नामजद आरोपी हैं।
#WATCH | Delhi: Former Bihar CMs Lalu Prasad Yadav-Rabri Devi and their daughter & RJD MP Misa Bharti arrive at Rouse Avenue Court, in connection with land-for-job case. pic.twitter.com/Ypp0RkYV4H
— ANI (@ANI) March 15, 2023
आपको बता दें कि साल 2004 से 2009 के दौरान रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर रेलवे में नौकरी के बदले लोगों से जमीन लेने का आरोप है। (Delhi Rouse Avenue Court) लालू परिवार को ये जमीन उपहार में दी गई या कम कीमत पर बेच दी गई। CBI ने इस मामले में पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी। CBI ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि रेलवे की ग्रुप-डी में भर्ती के लिए भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में अनियमित नियुक्तियां की गईं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तीसरी बार पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय नहीं आए तेजस्वी
वहीं, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तीसरी बार नोटिस के बावजूद पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे। (Delhi Rouse Avenue Court) सीबीआई इसे जांच में असहयोग के रूप में देख रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कानूनी राय ले रही है। सोमवार को सीबीआई ने तीसरी बार नोटिस भेजकर तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्हें मंगलवार को हाजिर होना था। हालांकि, वह नहीं आए।
इसके पहले CBI ने तेजस्वी को 4 मार्च और फिर 11 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। तब उन्होंने व्यस्तता का हवाला देकर आने में असमर्थता जताई थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बार-बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं आना जांच में सीधे-सीधे असहयोग है। (Delhi Rouse Avenue Court) ऐसे में एजेंसी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है। कानूनी सलाह-मशविरे के बाद एजेंसी जल्द उचित कदम उठाएगी। फिलहाल दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू यादव, उनकी पत्नी और उनकी बड़ी बेटी भी इस मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे|