पंचकूला, 14 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका (Govt College Kalka) की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान में मुख्यवक्ता डॉ स्वाति सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, महाराजा अग्रसेन यूनिवर्सिटी, बदी, हिमाचल प्रदेश रही।
ये भी पड़े – पहली बार सामने आया मंगल ग्रह पर धूल भरी आंधी का ऑडियो, जानिए पूरी खबर |
डॉक्टर स्वाति सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ई-काॅर्मस में ग्रेजुएशन के साथ प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में विद्यार्थी (Govt College Kalka) अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉमर्स में युवा टैक्सेशन, कंप्यूटर साइंस फॉरेन ट्रेड इंश्योरेंस कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ ही कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स ऑफिसर, सीए ,सीए का अकाउंट आदि के रूप में कैरियर बना सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि बीकॉम के बाद कंप्यूटर अकाउंटिंग का कोर्स किया जा सकता है। ऑफिशल सेकटरी के कुछ कोर्सिस वाणिज्य के क्षेत्र में किए जा सकते हैं। उच्चतम भुगतान वाली नौकरियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, इन्वेस्टमेंट बैंकर, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सचिव ,व्यक्तिगत वित्तीय सलाहकार के (Govt College Kalka) क्षेत्र में भी अपना कैरियर चुन सकते हैं । प्रस्तुत व्याख्यान कॉमर्स सोसाइटी की प्रभारी प्रोफेसर शीतल मंगला और वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।