लीगल लिट्रेसी (Legal Literacy) की जिला स्तरीय प्रतियोगिता द सिरसा स्कूल में आयोजित की गयी, जिसमें सिरसा जिला के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में रावमा विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों ने चार प्रतिस्पर्धाओं में स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
ये भी पड़े– ट्रैक्टर मार्च के दौरान झोरडऱोही में लगेगा लंगर : प्रधान नत्था सिंह (Natha Singh)
विद्यालय प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि सुमन ने स्लोगन लेखन और अदिति ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग में प्रथम स्थान तथा अंतिम व मीनाक्षी ने वाद-विवाद में और परीक्षा ने पॉवर पॉइंट में तृतीय स्थान हासिल किया। जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह व लीगल लिट्रेसी डिस्ट्रिक्ट नोडल अधिकारी इंद्र सैन ने विजेता विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से आयी राशि के चैक देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रिंसिपल रघुवीर शर्मा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया और जोनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने स्कूल स्तर पर लीगल लीट्रेसी (Legal Literacy) के इंचार्ज संतलाल वर्मा, योगेश कुमार और केहरसिंह का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता धर्मवीर भाटिया, विशाल बागड़ी, पंकज शर्मा, प्रवीन मंडल, पाली राम, कृष्ण लाल, पवन कुमार, वासुदेव, सतीश कुमार, भूप सिंह ज्याणी, अभे सिहाग,, योगीता चौधरी, शारदा देवी, पूजा देवीय अध्यापक विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, अतुल चौहान, दीपक, वीरपाल कौर, एबीआरसी रिम्प्ल अरोङा व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।