राजस्थान के राजसमंद जिले के मोही गांव के पास सालरमाला में (Leopard Terror) वीरवार को तेंदुए ने मचाया आतंक. खेत में छुपे इस तेंदुए ने दो लोगों पर हमला कर दिया। गांव में पिछले एक महीने से लेपर्ड का खौफ बना हुआ है। लेकिन लेपर्ड को अभी तक वन विभाग ने रेस्क्यू नहीं किया है। इस घटना के बाद लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर पिंजरा लगाया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर 3 बजे मोही गांव के शिवपुरी निवासी किसान कैलाश चन्द्र तेली अपने खेत पर पिलाई व रखवाली के लिए गया तो उस दौरान गेहूं की फसल (Leopard Terror) में कुछ हलचल देखी जिसके बाद किसान घबरा गया। किसान ने जब पेड़ पर चढ़कर देखा तो धान के खेत में लेपर्ड घूमता दिखाई दिया।
ये भी पड़े – क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की बीच सड़क पर लड़की के साथ बेसबॉल बैट से हुई हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल|
किसान कैलाश तेली के बेटे शंकर लाल ने बताया- कल 3 बजे सालरमाला में लेपर्ड दिखा पिता को कन्फर्म नहीं हो रहा था कि खेत में लेपर्ड ही है। पिता ने मुझे कॉल किया। (Leopard Terror) मैं भाइयों को लेकर खेत में पहुंचा लेकिन दूर से कुछ दिखाई नहीं दिया। हमने पत्थर फेंके लेकिन लेपर्ड हिला नहीं। इसके बाद लेपर्ड घुटनों के सहारे खेत के बीच में घुस गया।
तब तक पता नहीं था कि खेत में लेपर्ड ही घुसा है। हम खेत के किनारे थोड़ा अंदर घुसे। इसी दौरान दौड़कर आए लेपर्ड ने मुझ पर छलांग लगा दी। लेपर्ड ने मेरा हाथ जबड़े में दबा लिया। (Leopard Terror) उसने मुझे खेत की तरफ खींचा लेकिन पूरा जोर लगाकर हाथ छुड़ा लिया। इसके बाद लेपर्ड दूसरे खेत में भाग गया।
शंकर ने बताया कि हमले की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम आई लेकिन लेपर्ड कहीं भी नजर नहीं आया। इसके बाद टीम के लोग चले गए। कुछ देर बाद लेपर्ड ने गोविंदपुरा निवासी उदयलाल (35) नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया। उदयलाल खेत पर खड़ी बाइक लेने गया था। (Leopard Terror) इस दौरान लेपर्ड ने उदयलाल के पैर को काट लिया। वहां मौजूद लोग लाठियां लेकर दौड़े तो लेपर्ड केरोट रोड की तरफ भाग गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके बाद दोबारा वन विभाग की टीम को सूचना दी। टीम दोबारा आई। टीम ने गाड़ी से जंगल के अंदर तक लेपर्ड को खोजा। लेकिन लेपर्ड का पता नहीं चला। वन विभाग ने लेपर्ड के मूवमेंट वाले संभावित स्थानों पर पिंजरा लगाया है ।
ग्रामीणों के अनुसार लेपर्ड का पिछले एक माह से मूवमेंट है लेपर्ड ने क्षेत्र से दो-तीन बकरियों का भी शिकार कर चुका है। जिसकी शिकायत वन विभाग को पूर्व में की गई थी। (Leopard Terror) क्षेत्र में दिन के समय लेपर्ड की हमले के बाद पूरे क्षेत्र में लेपर्ड का खौफ बना हुआ है अब किसानों को अपनी फसल की चिंता सताने लगी है। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर गई हैं|