एलआईसी ,नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) का शुद्ध लाभ 682.89 करोड़ रुपये रहा। हाल ही में अपना आइपीओ लेकर आई कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 2.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जून तिमाही के लिए बीमा कंपनी का प्रीमियम 7,429 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में 5,088 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में एलआइसी की कुल आय 1,68,881 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,54,153 करोड़ रुपये थी।
आईडीबीआई बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है एलआईसी
आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सा सरकार और निवेशकों के पास है। एलआइसी, आईडीबीआई बैंक से अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन एमआर कुमार ने कुछ दिन पहले बताया था कि एलआईसी को अपनी सहायक इकाई आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार की तरफ से कोई समय सीमा नहीं दी गई है। बता दें कि आईडीबीआई बैंक में एलआईसी की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि बाकी हिस्सा सरकार और निवेशकों के पास है।
उधर, एलआइसी चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा है कि आइडीबीआइ बैंक में हिस्सेदारी बेचने के लिए एलआइसी को सरकार ने किसी तरह की समयसीमा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि विनिवेश विभाग इस पर काम कर रहा है, लेकिन अभी तक उसने किसी तरह का आशय पत्र नहीं मंगाया है। बैंक में एलआइसी की हिस्सेदारी 49.2 प्रतिशत है। शेष हिस्सेदारी जनता और सरकार के पास है।