व्यापारी प्रतिनिधियों की एक आवश्यक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में सिरसा में हुई। इस बैठक में प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग (Bajrang Garg) ने कहा कि पूरे विश्व में जीएसटी के तहत सबसे ज्यादा टैक्स भारत देश में है।
जब से देश आजाद हुआ है तब से आज तक देश में कभी कपड़ा, चीनी, दूध, दही, लस्सी आदि खाने की वस्तुओं पर टैक्स नहीं लगता था मगर इस भाजपा सरकार ने इन वस्तुओं पर टैक्स लगाकर गरीबों के मुंह की मिठास व तन का कपड़ा छीनने का काम किया है।
ये भी पड़े– सेवा भारती सिरसा ने पीर बस्ती मोहल्ले में किया बाल संस्कार केंद्र (Bal Sanskar Kendra) का शुभारंभ
जीएसटी लगाने के बाद जो किसान के अनाज पर मार्केट फीस सरकार को समाप्त करनी चाहिए थी, लेकिन मार्केट फीस सरकार ने अभी तक समाप्त नहीं की है। टैक्सों में बढ़ोतरी के कारण देश व प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। व्यापार व उद्योग पिछडऩे के कारण देश व प्रदेश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार को अपने वादे के अनुसार देश में सिर्फ दो प्रकार के टैक्स का स्लैब रखना चाहिए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
टैक्स फ्री के साथ-साथ खाद्य वस्तु व आम जरूरत के समान पर अधिकतम 5 प्रतिशत है, जनरल गुड्स आइटम पर अधिकतम 12 प्रतिशत जीएसटी होना चाहिए, ताकि देश व प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से थोड़ी बहुत राहत मिल सके। देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों के बढऩे से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। (Bajrang Garg)
इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला प्रधान व प्रदेश महासचिव हीरालाल शर्मा, प्रदेश उप प्रधान आनंद बियानी, राम अवतार हिसारिया, जिला उप प्रधान अंजनी कनोडिया, जोगेंद्र नागपाल, महामंत्री जयप्रकाश भोलूसरिया, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान अनिल सर्राफ, युवा प्रधान संदीप मिढा, कीर्ति गर्ग, मोबाइल यूनियन के उप प्रधान पवन स्वामी, विनोद मेहता, दिनेश कारगवाल, सुभाष चंद्र वर्मा, मोहित सोनी, अजय कुमार, धर्मपाल मेहता, अमित गोयल आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।





