गोंडा (Gonda)। नवाबगंज थाने में हत्या के मामले में पूछताछ के लिए गए देव नरायन यादव की हिरासत में मौत हो गई। मृतक के पिता व परिवार के अन्य लोग पुलिस पर मार डालने का आरोप लगा रहे हैं। जिला अस्पताल में युवक की मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के घर वालों ने हंगामा कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा कराने की मांग की। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के कई थानों की पुलिस के साथ अधिकारी मौजूद रहे।
हत्या के मामले में पुलिस ने लिया था हिरासत में
बीते आठ सितंबर की रात नवाबगंज के जैतपुर के चौहानपुरवा के रहने वाले झोलाछाप राजेश चौहान की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। राजेश अपने ससुराल में रहकर किराए के मकान में क्लीनिक चलाता था। इसके ससुर हरी चंद्र चौहान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया था। माझा राठ के रहने राम बचन यादव ने बताया कि राजेश की हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसके बेटे देव नरायन को नवाबगंज थाना बुलाया गया।
दारोगा ने दी तबियत खराब होने की सूचना
दोपहर करीब तीन बजे वह अपने बेटे के साथ थाना गया। राम बचन ने बताया कि थाना पर वह अपने बड़े भाई राम बहादुर व रिश्तेदार दुर्गागंज के प्रधान राधेयाम भी गए थे। पुलिस कर्मी उसके बेटे देव नरायन को पूछताछ करने के लिए थाने के पीछे के कमरे ले गए। राम बचन ने कहा कि वह सब थाने में बैठे थे। करीब दो घंटा बाद प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उसके बेटे की तबियत खराब हो गई है। उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। (Gonda)
चिकित्सक ने घोषित किया मृत
वह जिला अस्पताल पहुंचा तो उसके बेटे का कुछ पता नहीं चला। उसे शक हुआ कि पुलिस वालों ने उसके बेटे के साथ कुछ गलत किया है। देवनरायन की तलाश में पिता व घर वाले भटकते रहे लेकिन, पुलिस कोई सही जवाब नहीं दे रही थी। रात करीब आठ बजे एंबुलेंस से देव नरायन को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सक ने देव नरायन को मृत घोषित(मौत) कर दिया।
इसके बाद पिता राम बचन दहाड़े मारकर रोने लगा। कहा कि पुलिस वालों ने उसके बेटे को मारडाला। इसके बाद स्वजन उसके शव को पुलिस अधीक्षक के आने पर शव ले जाने पर अड़ गए। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन पर शव को मर्च्यूरी ले जाने दिया। (Gonda)
मृतक बिजली विभाग में संविदा पर था कार्यरत
देव नरायन नवाबगंज बिजली उपकेंद्र पर संविदा कर्मी था। पिता राम बचन कह रहा था कि अभी 22 साल का उसका लाल सेना में भर्ती होने तैयारी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।